menu-icon
India Daily

आंध्र प्रदेश में चुनावी रण का आगाज! पिछड़ा वर्ग की गोलबंदी का क्या है चंद्रबाबू नायडू प्लान?

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने 'जय हो बीसी' अभियान की शुरूआत की है. इस मौके पर एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वह पिछड़ा वर्ग (बीसी) के वित्तीय और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Chandrababu Naidu

हाइलाइट्स

  • चंद्रबाबू नायडू ने 'जय हो बीसी' अभियान की शुरूआत की
  • चंद्रबाबू नायडू ने जगन सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने 'जय हो बीसी' अभियान की शुरूआत की है. इस मौके पर एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वह पिछड़ा वर्ग (बीसी) के वित्तीय और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आगामी आम चुनावों में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की करारी हार होगी. टीडीपी ने पिछड़े वर्गों के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम शुरू किया है, जिन्हें वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार ने धोखा दिया है. टीडीपी में वाईएसआरसीपी की तुलना में पिछड़े समुदायों के अधिक नेता हैं. टीडीपी एक फैक्ट्री और एक विश्वविद्यालय रही है जिसने पिछड़ा नेतृत्व को पोषित किया है और उन्हें आगे बढ़ाया है. 

'बीसी का आरक्षण 34 से घटाकर 24 प्रतिशत...'

इस अभियान का उद्देश्य युवजन वाईएसआरसीपी शासन के दौरान पिछड़े वर्गों (बीसी) के बीच उनके साथ हुए अन्याय के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाते हुए कहा कि जगन सरकार ने स्थानीय निकायों में बीसी के लिए आरक्षण को 34 प्रतिशत से घटाकर 24 प्रतिशत कर दिया और पिछले पांच वर्षों में नौकरियों की हानि अभूतपूर्व है. वाईएसआरसी सरकार पर बीसी का 75,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. हर साल 75,000 करोड़ रुपये खर्च करने का दावा करने के बावजूद पिछड़े वर्गों के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं किया गया. वाईएसआरसी सरकार पर पिछड़े समुदायों का 75,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. 

'पिछड़े वर्गों का हिस्सा जगन रेड्डी को चुकाना होगा'

चंद्रबाबू नायडू ने अपने बयान में आगे कहा कि अमरावती आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी है और टीडीपी इसका निर्माण पूरा करेगी, मुख्यमंत्री के स्वामित्व वाले साक्षी अखबार और टीवी के अलावा राज्य में जगन रेड्डी की सरकार से किसी को भी फायदा नहीं हुआ है. जगन रेड्डी झूठ बोलने में माहिर हैं. जगन सरकार ने 13 लाख करोड़ रुपये का ऋण लिया और इस राशि का आधा हिस्सा पिछड़े वर्गों (बीसी) को चुकाना होगा. जगन रेड्डी ने एससी, एसटी और बीसी समुदायों और अल्पसंख्यकों से संबंधित 38 विधायकों और 25 नेताओं को बदल दिया.वाईएसआरसी सरकार ने पिछले 4.9 वर्षों में हजारों मामले दर्ज किए और टीडीपी के 74 सदस्यों सहित 300 पिछड़े वर्गों के लगों को मार डाला.  

'जगन रेड्डी की उलटी गिनती शुरू'

पिछड़ा वर्ग टीडीपी की रीढ़ है. बीसी लोगों पर हाथ उठाने वाले आरोपियों को खत्म करने के लिए विशेष सुरक्षा अधिनियम को टीडीपी के सुपर 6 में शामिल किया गया है. 'जय हो बीसी' कार्यक्रम के माध्यम से टीडीपी नेता और कार्यकर्ता  पिछड़ा समुदाय के सामने आने वाली कठिनाइयों का आकलन करने के लिए संसदीय क्षेत्रों, विधानसभा क्षेत्रों और मंडलों का दौरा करेंगे. जगन रेड्डी के लिए 100 दिन की उलटी गिनती शुरू हो गई है और आगामी चुनाव जीतना उनके लिए संभव नहीं है.

सम्बंधित खबर