MP News : मध्य प्रदेश के मंदसौर के एक किसान का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर जनसुनवाई में पहुंचें. बुजुर्ग की उम्र 65 साल बताई जा रही है. इनका नाम शंकरलाल पाटीदार बताया जा रहा है. शंकरलाल पेशे से किसान हैं. वह कलेक्टर ऑफिस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे लेकिन निराश होकर लौटे तो लोट लगाने लगे. इस दौरान उनका किसी न वीडियो बना लिया. यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. उससे भी कहीं किसान की कहानी धूम मचा रही है. किसान की कहानी पढ़कर आपके भी आंसू निकल सकते हैं.
65 साल के किसान शंकर लाल पाटीदार का आरोप है कि उनकी 1.76 हेक्टेयर जमीन धोखे से अपने बेटे के नाम करवा ली है. उस जमीन पर कब्जा करने के लिए बाबू गुंडों को भी भेजता रहता है.
शंकर लाल पाटीदार ने आरोप लगाया कि कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत बाबू देशमुख ने धोखे से उनकी जमीन अपने बेटे अश्विनी देशमुख के नाम पर करा ली है. किसान का दावा है कि उसने अपनी जमीन बेची नहीं है. इसके बावजूद उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. उसे डर है कि कहीं उसे जान से मार न दिया जाए.
कलेक्टर दफ्तर से निराश होकर लौटेते बुजुर्ग किसान की यह तस्वीर देखकर मेरा मन बहुत दुखी हैं। आदरणीय मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, मुझे मंदसौर का जिला कलेक्टर सस्पेंड चाहिए। pic.twitter.com/P0Ayf856ky
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) July 17, 2024
शंकर लाल पाटीदार मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ के साखथली गांव के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि वह साल 2010 से ही अपनी ही जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने जनसुनवाई में 25 बार आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यहाँ तक उन्होंने मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक गुहार लगाई है. इसके बावजूद भी सुनवाई नहीं हुई.
इस मामले को लेकर सीतामऊ के तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा का कहना है कि यह एक पारिवारिक विवाद है. दोनों पक्ष अलग-अलग दावे कर रहे हैं. इस मामले की जांच की जा रही है. किसान शंकर लाल पाटीदार के वीडियो वायरल होने से इस मामले ने अब और तूल पकड़ ली है. संभव है कि जल्द ही इस पर फैसला आ सकता है.