menu-icon
India Daily

Watch: 14 साल हो गए इंसाफ नहीं मिला, कलेक्टर ऑफिस में ही लोटने लगे बुजुर्ग

MP News: सोशल मीडिया पर 65 साल के एक बुजुर्ग का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बुजुर्ग कलेक्टर ऑफिस में लोटते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बुजुर्ग की कहानी भी सामने आ गई है. बुजुर्ग किसान का कहना है कि उसकी जमीन को धोखे से कलेक्टर ऑफिस में काम करने वाले एक बाबू ने अपने बेटे के नाम करा दी है. उसकी जमीन उससे हड़पी जा रही है. इस संबंध में उसने कई बार जनसुनवाई में शिकायत दर्ज की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral News
Courtesy: Social Media

MP News : मध्य प्रदेश के मंदसौर के एक किसान का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर जनसुनवाई में पहुंचें. बुजुर्ग की उम्र 65 साल बताई जा रही है. इनका नाम शंकरलाल पाटीदार बताया जा रहा है. शंकरलाल पेशे से किसान हैं. वह कलेक्टर ऑफिस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे लेकिन निराश होकर लौटे तो लोट लगाने लगे. इस दौरान उनका किसी न वीडियो बना लिया. यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. उससे भी कहीं किसान की कहानी धूम मचा रही है. किसान की कहानी पढ़कर आपके भी आंसू निकल सकते हैं.

65 साल के किसान शंकर लाल पाटीदार का आरोप है कि उनकी 1.76 हेक्टेयर जमीन धोखे से अपने बेटे के नाम करवा ली है. उस जमीन पर कब्जा करने के लिए बाबू गुंडों को भी भेजता रहता है.

किसान शंकर लाल पाटीदार कलेक्टर ऑफिस में लोटने लगे

शंकर लाल पाटीदार ने आरोप लगाया कि कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत बाबू देशमुख ने धोखे से उनकी जमीन अपने बेटे अश्विनी देशमुख के नाम पर करा ली है. किसान का दावा है कि उसने अपनी जमीन बेची नहीं है. इसके बावजूद उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. उसे डर है कि कहीं उसे जान से मार न दिया जाए.

2010 से ही कर रहे हैं संघर्ष

शंकर लाल पाटीदार मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ के साखथली गांव के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि वह साल 2010 से ही अपनी ही जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने जनसुनवाई में 25 बार आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यहाँ तक उन्होंने मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक गुहार लगाई है. इसके बावजूद भी सुनवाई नहीं हुई.

इस मामले को लेकर सीतामऊ के तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा का कहना है कि यह एक पारिवारिक विवाद है. दोनों पक्ष अलग-अलग दावे कर रहे हैं. इस मामले की जांच की जा रही है. किसान शंकर लाल पाटीदार के वीडियो वायरल होने से इस मामले ने अब और तूल पकड़ ली है. संभव है कि जल्द ही इस पर फैसला आ सकता है.