menu-icon
India Daily

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

मोदी सरकार ने देश के वरिष्ठ नागरिकों के हित में बड़ा फैसला लिया है. अब 70 या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. अब वे 5 लाख रुपए तक का अपना इलाज बिल्कुल मुफ्त करा सकेंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Ayushman Bharat
Courtesy: freepik

मोदी सरकार ने देश के वरिष्ठ नागरिकों के हित में बड़ा फैसला लिया है. अब 70 या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. अब वे 5 लाख रुपए तक का अपना इलाज बिल्कुल मुफ्त करा सकेंगे. इससे पहले इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोगों को नहीं मिलता था, लेकिन अब सभी वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

AB PM-JAY में शामिल होंगे सभी वरिष्ठ नागरिक

अब 70 या उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY ) में शामिल किया जाएगा. 

4.5 करोड़ परिवारों को होगा फायदा
सरकार ने बताया कि उसके इस कदम से देश के 4.5 करोड़ परिवारों को फायदा होगा. इन परिवारों में 6 करोड़ बुजुर्ग हैं. अब 70 या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जायेगा

जो जो लोग पहले से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कवर हैं, उन्हें विशेष रूप से अपने परिवार के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का अतिरिक्त टॉप-अप मिलेगा. पहले से ही किसी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले रहे वरिष्ठ नागरिक या तो अपनी वर्तमान योजना जारी रख सकते हैं या आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कवरेज का विकल्प चुन सकते हैं.