दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, महिला डॉक्टर ने CPR देकर बचा ली जान
डॉक्टर को यू हीं भगवान नहीं कहा जाता, उसमें इंसान को जिंदा करने की ताकत होती है. इसकी एक बागनी बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखने को मिली, जहां एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ जाता है और वह तुरंत जमीन पर गिर पड़ता है. एयरपोर्ट पर मौजूद एक महिला डॉक्टर तुरंत उस महिला को सीपीआर देती है और उसे जिंदा कर देती है. सोशल मीडिया पर इस महिला डॉक्टर की जमकर तारीफ हो रही है.

Delhi News: बुधवार को एक 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया जिसे वहां मौजूद एक लेडी डॉक्टर ने सीपीआर (CPR) देकर जिंदा कर दिया. यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 की बताई जा रही है. सीपीआर देकर बुजुर्ग को मौत के मुंह से वापस लाने वाली इस लेडी डॉक्टर की खूब प्रशंसा हो रही है. लोग इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
5 मिनट में जिंदा हुआ शख्स
वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग टर्मिनल2 पर जमीन पर पड़ा हुआ है. शख्स के जमीन पर गिरने के तुरंत बाद वहां मौजूद एक महिला डॉक्टर उसे सीपीआर देने लगती है और 5 मिनट के अंदर उस शख्स की सांसें वापस आ जाती हैं. इसके बाद डॉक्टर के कहने पर उस बुजुर्ग को एस्पिरिन की गोली खिलाई जाती है और बुजुर्ग नॉर्मल हो जाता है. वीडियो में एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'पल्स वापस आ गई'.
क्या होता है सीपीआर
सीपीआर (Cardiopulmonary resuscitation) हार्ट अटैक आने या सांसें थम जाने की आपात स्थिति में किसी इंसान को बचाने का बेहद ही असरदार तरीका है. अगर किसी शख्स को हार्ट अटैक आ जाते और वह गिर जाए तो उसकी छाती में कठोर और तेजी से कंप्रैशन किया जाता है, जिसे सीपीआर कहते हैं. ऐसा करने दिल खून की पंपिंग करना शुरू कर सकता है और इंसान जिंदा हो सकता है.
कोरोना के बाद देश में हार्ट अटैक के मामले बढ़े
रिपोर्ट के मुताबिक, होश में आने के बाद शख्स हो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि कोरोना महामारी के बाद देश में दिल का दौरा पड़ने और कार्डियक अरेस्ट के मामलों में वृद्धि हुई है. हाल फिलहाल में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें बच्चों को स्कूल में खेलते हुए हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. हैरानी की बात ये है कि हार्ट अटैक के मामले स्वस्थ लोगों में भी देखे जा रहे हैं. कई लोगों को जिम में कसरत करने के दौरान हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई.