menu-icon
India Daily

कोलकाता में बुजुर्ग दंपति ने मौत को लगाया गले, बेटा और बहू पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

आरोपी की बहन ने कहा कि मेरा भाई और भाई मेरे माता-पिता के फ्लैट पर कब्जा करना चाहते थे, वे उन्हें भूखा रखते थे, कई बार मेरे माता-पिता को मंदिर में जाकर अपना पेट भरना पड़ा. मेरे भाई और उसकी पत्नी को सजा मिलनी ही चाहिए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Elderly couple in Kolkata committed suicide, accused son and daughter-in-law of torturing them

पश्चिम बंगाल के मुकुंदपुर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग और उसकी पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया दंपति ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने अपने बेटे और बहू पर उन्हे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बेटे और बहू से पूछताछ की जा रही है.

बहन ने भी लगाया आरोप

बुजुर्ग दंपति की बेटी ने भी अपने भाई और भाभी पर अपने माता-पिता को परेशान करने का आरोप लगाया. आरोपी की बहन ने कहा कि मेरा भाई और भाई मेरे माता-पिता के फ्लैट पर कब्जा करना चाहते थे, वे उन्हें भूखा रखते थे, कई बार मेरे माता-पिता को मंदिर में जाकर अपना पेट भरना पड़ा. मेरे भाई और उसकी पत्नी को सजा मिलनी ही चाहिए. बहन ने कहा कि जब भी वह अपने माता-पिता से अपने भाई के बारे में पूछती थी तो वो कहते थे कि वह कभी नहीं बदलेगा. 

देश में लगातार बढ़ रहे प्रॉपर्टी विवाद

देश में प्रॉपर्टी विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रॉपर्टी को लेकर रिश्तों की बागडोर कमजोर होती जा रही है. सरकार को निश्चित तौर पर इस पर ध्यान देने की जरूरत है