Eknath Shinde on Kunal Kamra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुमार कामरा के गद्दार वाले मजाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होने कहा, "हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए". इसके साथ उपमुख्यमंत्री ने शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई स्टूडियो में जो तोड़फोड़ की गई है उसे भी उचित ठहराया है. इस पर उनका कहना है कि कार्रवाई के कारण प्रतिक्रिया होती है.
एकनाथ शिंद का यह बयान राजनीतिक बवाल के बाद आया है जिसमें विपक्षी नेताओं ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है. शिंदे ने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति को निश्चित स्तर बनाए रखना चाहिए. अगर ऐसा न किया जाए तो एक्शन का रिएक्शन होगा. हर किसी को बोलने की आजादी है. हम व्यंग्य भी समझते हैं लेकिन हर बात की एक सीमा होनी जरूरी है. इस तरह के बयान किसी के खिलाफ सुपारी लेने जैसा है.
कुणाल कामरा ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में अपनी परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया था। इस क्लिप में कामरा ने शिंदे को देशद्रोही बताया। साथ ही 2022 में शिंदे ने अपने पूर्व बॉस उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी जिसका मजाक 1997 की बॉलीवुड हिट दिल तो पागल है मूवी की पैरोडी गाकर उड़ाया.
जैसे ही कामरा की टिप्पणी की क्लिप वायरल हुई, शिवसेना के कई सदस्यों ने कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां शो हो रहा था. सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने प्रोग्राम वेन्यू के कुछ हिस्सों को भी ध्वस्त कर दिया.