menu-icon
India Daily

'महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है एक हैं तो सेफ हैं', प्रचंड जीत पर बोले PM मोदी

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंज जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि 'महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है एक हैं तो सेफ हैं.'

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PM Modi
Courtesy: @BJP4India

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. गठबंधन ने 228 सीटों पर जीत दर्ज की और 6 सीटों पर बढ़त बनाई. भाजपा एक बार फिर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इस शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इसे जनता के भरोसे और सुशासन की जीत बताया.

पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भाजपा और उसके सहयोगी दलों को जबरदस्त समर्थन दिया. उन्होंने इसे तुष्टिकरण की हार और विकासवाद की जीत बताया. मोदी ने कहा, "झूठ, छल, और फरेब की राजनीति का अंत हुआ है. आज महाराष्ट्र ने परिवारवाद और विभाजनकारी ताकतों को नकार दिया है."

उन्होंने कहा कि यह लगातार तीसरी बार है जब भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी है. "यह जीत भाजपा के सुशासन मॉडल पर जनता की मुहर है. महाराष्ट्र की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब स्थिरता और विकास की बात आती है, तो उनका भरोसा सिर्फ भाजपा और एनडीए पर होता है."

‘एक हैं तो सेफ हैं’ का संदेश दिया महाराष्ट्र ने

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के संदेश को अपनाया है. उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस ने संविधान और आरक्षण के नाम पर एससी-एसटी और ओबीसी को बांटने की कोशिश की. लेकिन महाराष्ट्र ने इन साजिशों को पूरी तरह खारिज कर दिया है."

महाराष्ट्र की इस जीत को उन्होंने राष्ट्रीय एकजुटता और सामूहिकता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव हरियाणा के बाद एक और उदाहरण है कि देश की जनता ने ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना को प्राथमिकता दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब आंबेडकर और वीर सावरकर जैसी विभूतियों की धरती ने इस बार पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, "यह बीते 50 वर्षों में किसी भी राजनीतिक दल या गठबंधन के लिए सबसे बड़ी जीत है."

‘नेशन फर्स्ट’ के साथ खड़ा है मतदाता

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन देश के बदलते मिजाज को नहीं समझ पा रहा है. उन्होंने कहा, "ये लोग देश के आम मतदाता के विवेक को कम आंकते हैं. लेकिन सच यह है कि देश का वोटर ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना के साथ खड़ा है. जो लोग ‘कुर्सी फर्स्ट’ का सपना देख रहे हैं, उन्हें जनता ने सिरे से नकार दिया है."