menu-icon
India Daily

'या तो आरोपी को गोली मार दो, या फिर मुझे', महू में हमले की शिकार आर्मी अफसर की फीमेल फ्रेंड ने क्यों की ये डिमांड?

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की सुबह मध्य प्रदेश के महू के पास कथित तौर पर दो युवा सैन्य अधिकारियों पर हमला करने और उनकी दो महिला मित्रों में से एक के साथ बलात्कार करने वाले लोग मोटरसाइकिल पर इलाके में घूम रहे थे और ऐसे लोगों की तलाश कर रहे थे जिन्हें वे लूट सकें.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Mhow
Courtesy: Social Medai

मध्य प्रदेश के महू में सेना के 2 ट्रेनी अफसरों से मारपीट और उसकी दोस्त के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना 10 सितंबर रात करीब ढाई बजे की है. दो ट्रेनी अफसर इंदौर के जामगेट घूमने गए थे. उनके साथ 2 दोस्त भी थीं. इस बीच बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया और मारपीट की. पुलिस ने 6 आरोपियों की पहचान की है और 3 को गिरफ्तार किया है. 

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की सुबह मध्य प्रदेश के महू के पास कथित तौर पर दो युवा सैन्य अधिकारियों पर हमला करने और उनकी दो महिला मित्रों में से एक के साथ बलात्कार करने वाले लोग मोटरसाइकिल पर इलाके में घूम रहे थे और ऐसे लोगों की तलाश कर रहे थे जिन्हें वे लूट सकें. जांचकर्ताओं ने बताया कि इन लोगों ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.

सैन्य अधिकारी की शिकायत के आधार पर एफआईआर

पुलिस ने कहा कि वे दुविधा का सामना कर रहे हैं, क्योंकि जिस महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ है, उसने अपना बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया है. यह एफआईआर एक सैन्य अधिकारी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया और मुझे संदेह है कि उसके साथ कुछ गलत किया गया है.

'आरोपी को गोली मार दो या मुझे गोली मार दो'

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'वह हमसे सिर्फ़ एक ही बात कहती रहती है या तो आरोपी को गोली मार दो या मुझे गोली मार दो. हम समझते हैं कि वह सदमे में है. हम उन लोगों को गिरफ़्तार करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने यह किया है. इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने बताया, वह अपना बयान दर्ज करवाने में सहज नहीं है. हम उसके ठीक होने तक इंतजार करेंगे. हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी तीन आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला? 

एफआईआर के अनुसार, दो युवा सैन्य अधिकारी और उनके दो दोस्त रात 11 बजे जाम गेट के पास सेना की फायरिंग रेंज में गए थे. वे अपनी गाड़ी से उतरकर एक सुनसान जगह पर बैठे थे तभी रात करीब 2.30 बजे सात से आठ अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से हम पर हमला कर दिया. एफआईआर के मुताबिर जब हमने उनसे पूछा कि वे क्या चाहते हैं, तो उनमें से एक ने कहा हमें 10 लाख रुपये चाहिए, नहीं तो हम तुम्हें मार देंगे. एक व्यक्ति के पास पिस्तौल थी और सभी हमलावरों के चेहरे खुले थे. गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों के पुलिस रिकार्ड से पता चलता है कि वे अतीत में कई मामलों में शामिल रहे हैं.