menu-icon
India Daily

Eid-ul-Fitr 2025: भारत में ईद के जश्न के साथ बढ़ी सुरक्षा, शहरों में फ्लैग मार्च के लिए निकली पुलिस टीम

Eid 2025: ईद त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ वरिष्ठ अधिकारी शांतिपूर्ण तरीके से जश्न मनाने के लिए विभिन्न शहरों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Eid-ul-Fitr 2025
Courtesy: Social Media

Eid-ul-Fitr 2025: शांति और भाईचारे का त्योहार ईद आज पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए खास है. ईद सिर्फ एक जश्न नहीं है, यह प्यार, एकता और सद्भाव का प्रतीक है. त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ वरिष्ठ अधिकारी शांतिपूर्ण तरीके से जश्न मनाने के लिए विभिन्न शहरों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं.

रविवार शाम को चांद दिखने के साथ ही ईद की पुष्टि हुई जिसके बाद खुशी का माहौल बन गया. तब से ही लोग ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं और नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में इकट्ठा हो रहे हैं

नमाज का समय 

  • दिल्ली की जामा मस्जिद: सुबह 6:45 बजे
  • मुंबई की अंधेरी मस्जिद: सुबह 80 बजे
  • संभल की जामा मस्जिद: सुबह 9 बजे
  • हैदराबाद की मीर आलम मस्जिद: सुबह 10 बजे
  • लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह मस्जिद: सुबह 10 बजे

सड़कों पर नमाज न अदा करें

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक सलाह जारी की है जिसमें श्रद्धालुओं से सड़कों पर नमाज अदा न करने और केवल निर्धारित ईदगाहों के अंदर ही नमाज अदा करने का अनुरोध किया गया है. इस बीच, विभिन्न शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पुलिस और अर्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. उत्तर प्रदेश में, पुलिस अधिकारी कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रविवार शाम से ही फ्लैग मार्च कर रहे हैं. अधिकारी लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने का भी आग्रह कर रहे हैं.

यूपी के संभल में हाई अलर्ट

ईद के मद्देनजर संभल में हाई अलर्ट जारी है, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया है. सुरक्षा व्यवस्था के तहत 1300 सीसीटीवी कैमरे, सात पीएसी कंपनियां और तीन आरएएफ कंपनियां तैनात की गई हैं. साथ ही निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

गौरतलब है कि संभल में ईद की नमाज पढ़ाने को लेकर ईदगाह इमाम और कारी के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद कोतवाली संभल में काफी देर तक बहस होती रही. दोनों पक्ष नमाज पढ़ाने पर अड़े रहे. मामले को सुलझाने के लिए एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई. बातचीत के बाद तय हुआ कि इस साल ईद की नमाज मुफ्ती आजम संभल कारी अलाउद्दीन ही पढ़ाएंगे. दोनों पक्ष इस फैसले पर राजी हो गए और शांतिपूर्ण समाधान निकल गया. पुलिस के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों से ईद का त्योहार अमन-चैन के साथ मनाने की अपील की है. लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोगों से ईद को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है.

Topics