menu-icon
India Daily

ED की गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला, भूपेश बघेल के घर के बाहर समर्थकों ने घेरा

अधिकारी की कार पर पत्थर फेंकने वाले शख्स को सुरक्षाबलों ने उसी वक्त पकड़ लिया. अपने घर पर ED की छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि मैं अखबार पढ़ रहा था और चाय पी रहा था, तभी ED की टीम आई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
ED Attacked
Courtesy: Social Media

छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम पर हमला हुआ है. भिलाई में ईडी के अधिकारी जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास से रेड के बाद लौट रहे तब ये हमला हुआ. उनके समर्थकों ने नारे लगाए और गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला किया. ईडी सूत्रों ने बताया कि इस मामले में ईडी एफआईआर भी दर्ज करवा सकती है. 

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम पर हमला किया गया है. अभी तक कोई घायल हुआ या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिली है. अधिकारी की कार पर पत्थर फेंकने वाले शख्स को सुरक्षाबलों ने उसी वक्त पकड़ लिया. अपने घर पर ED की छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि मैं अखबार पढ़ रहा था और चाय पी रहा था, तभी ED की टीम आई. मैंने उनसे कहा कि उनका स्वागत है और मैं महीनों और सालों से उनका इंतजार कर रहा था. मेरी पत्नी, तीन बेटियां बेटा, बहू, पोते और पोतियाँ यहाँ रहते हैं. हम खेती करते हैं. 
 

भूपेश बघेल ने कहा कि हम संयुक्त परिवार में 140 एकड़ ज़मीन पर खेती करते हैं. हमारे पास वही था जो हमने घोषित किया था. उन्होंने इसकी जांच की. अलग-अलग लोगों से 33 लाख रुपए नकद मिले, मेरी पत्नी, बेटा, बहू और बेटियों से. हम खेती भी करते हैं और डेयरी भी चलाते हैं. इसमें स्त्रीधन भी शामिल है. हमने उनसे कहा कि हम उन्हें लिखकर देंगे कि उन्हें हमारे घर से 30-33 लाख रुपए मिले हैं. ऐसा माहौल बनाया गया कि नोट गिनने वाली मशीनें लाई गई हैं. मुझे नहीं लगता कि यह बहुत बड़ी रकम है...यह साफ है कि अब विधानसभा में सवाल पूछना अपराध हो गया है. कवासी लखमा ने सवाल पूछे और ED उनके घर पर थी 8 दिन के अंदर उन्हें जेल हो गई. 

ईडी सूत्रों के अनुसार, चैतन्य कथित तौर पर शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय का प्राप्तकर्ता है, जिसमें विभिन्न धोखाधड़ी योजनाओं के माध्यम से कथित तौर पर लगभग 2,161 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली राशि है. छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले की कुल कीमत अब लगभग 4,000 करोड़ रुपये है, जांचकर्ता नए सुरागों की तलाश कर रहे हैं.