ED Raid At Gayatri Prajapati Locations: समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम लखनऊ, अमेठी और मुंबई में गायत्री प्रजापति से संबंधित 8 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है.
गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ईडी की टीम ने 16 जनवरी को भी छापेमारी की थी. ईडी की इस रेड के दौरान रियल एस्टेट कंपनी में गायत्री प्रजापति और उनके बेटे के निवेश की बात सामने आई थी. जानकारी के अनुसार ईडी की यह छापेमारी रेत खनन घोटाला और रियल एस्टेट कंपनी में निवेश को लेकर की जा रही है.
गायत्री प्रजापति पर खनन घोटाले का आरोप
आपको बताते चलें, गायत्री प्रजापति पर अवैध खनन घोटाले में शामिल होने का आरोप हैं. इस मामले में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई जांच कर रही है.