menu-icon
India Daily

'CM बघेल पर लगे आरोप BJP के चुनाव अभियान का हिस्सा..', जानें कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने क्या किया बड़ा दावा!

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ ED के आरोपों पर प्रतिक्रिया जाहिर की है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
'CM बघेल पर लगे आरोप BJP के चुनाव अभियान का हिस्सा..', जानें कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने क्या किया बड़ा दावा!

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ ED के आरोपों पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. BJP पर निशाना साधते हुए कांग्रेस CWC के सदस्य आंनद शर्मा ने कहा "CM बघेल पर लगे ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और BJP के चुनाव अभियान का हिस्सा हैं. अपनी बात या विचार आगे रखना अच्छी बात है, लेकिन विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना और सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग करना उचित नहीं है"

'बड़ी जीत हासिल करेंगे'

कांग्रेस नेता शर्मा ने विश्वास जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी विजयी होगी. 2018 में सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस पार्टी ने लोगों की भलाई और बेहतरी के लिए बहुत काम किया है. हमने 2018 में एक बड़ी जीत हासिल की और निश्चित रूप से फिर से एक बड़ी जीत हासिल करेंगे"

‘508 करोड़ रुपये का किया गया भुगतान’

इससे पहले ईडी ने  कहा कि 2 नवंबर को एक तलाशी अभियान के बाद ताजा सबूतों के अनुसार यह पाया गया कि अतीत में नियमित भुगतान किया गया है. अब तक महादेव द्वारा लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. सीएम बघेल ने ईडी के दावे का खंडन किया है और कहा है कि बीजेपी अपनी एजेंसियों की मदद से आगामी छत्तीसगढ़ चुनाव लड़ना

'छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान'

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को संपन्न होने के बाद दूसरे चरण का मतदान 17 नवबंर को होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को वोटों की मतगणना के बाद चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा. 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 90 सीटों में से 68 सीटें जीतकर भारी जनादेश हासिल किया था जबकि बीजेपी सिर्फ 15 सीटों पाकर दूसरे स्थान पर रही थी.

यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में प्रदूषण के बीच झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, महसूस की गयी ठंड़क