menu-icon
India Daily

छापेमारी के बाद घर से बाहर निकले ED के अधिकारी, बोले राज कुमार आनंद - 'AAP को खत्म करने की कोशिश..सच बोलना पाप...'

ED Raid On minister Rajkumar Anand: केजरीवाल सरकार के मंत्री राज कुमार आनंद के आवास पर छापेमारी खत्म हो गयी है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
छापेमारी के बाद घर से बाहर निकले ED के अधिकारी, बोले राज कुमार आनंद - 'AAP को खत्म करने की कोशिश..सच बोलना पाप...'

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के मंत्री राज कुमार आनंद के आवास पर छापेमारी खत्म हो गयी है. उनके आवास से ED के अधिकारी बाहर निकले गये है. ईडी की रेड को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री राज कुमार आनंद ने बड़ा बयान दिया है.

छापेमारी खत्म

'ED की कार्रवाई AAP को नष्ट करने का एक प्रयास'

 राज कुमार आनंद ने कहा " ED ने 20 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.छापेमारी महज व्यक्तियों को परेशान करने का एक बहाना है. तलाशी के दौरान उनके आवास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. उन्हें ऊपर से आदेश मिला है. मुझे लगता है कि इस देश में सच बोलना और गरीबों के लिए राजनीति करना पाप है. ED की कार्रवाई AAP को नष्ट करने का एक प्रयास है. ईडी जिस कस्टम केस की बात कर रही है, वह बीस साल पुराना है. ये लोग आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं, ये चाहते हैं कि काम की राजनीति न हो"

'हवाला लेनदेन के आरोप में ED की छापेमारी'

इससे पहले ED ने सिविल लाइंस इलाके में AAP नेता और दिल्ली के श्रम और रोजगार मंत्री राज कुमार आनंद के आवास पर छापेमारी की. राज कुमार आनंद पर ईडी की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय हवाला लेनदेन के अलावा 7 करोड़ रुपये से अधिक की सीमा शुल्क चोरी के लिए आयात में गलत घोषणाओं के आरोप में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की ओर से दायर आरोप पत्र के बाद की गई है.

यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल और हिमंत का हुआ आमना-सामना, बोले CM सरमा- 'चुनाव के बाद कांग्रेस बघेल को...'!