Delhi Assembly Elections 2025

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हो सकती है ED की रेड, गिरफ्तारी की आशंका 

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड हो सकती है. AAP सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल की कल गिरफ्तारी हो सकती है.

Antriksh Singh

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड हो सकती है. AAP सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल की कल गिरफ्तारी हो सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

AAP की ओर कई नेताओं ने ट्वीट करके इस बात की आशंका जताई है कि पार्टी के शीर्ष नेता की गिरफ्तारी होने जा रही है.

वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद के घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई. सोरेन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं.

इसके अलावा लखनऊ की जिला अदालत ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना मानहानि के मामले में लगाया गया है.

योगी सरकार 1.0 में जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. संजय सिंह ने महेंद्र सिंह पर घोटाले के आरोप लगाए थे.

अदालत ने संजय सिंह को 2 महीने में जुर्माना राशि महेंद्र सिंह को देने का आदेश दिया है. साथ ही, उन्होंने संजय सिंह को महेंद्र सिंह के खिलाफ बदनाम करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट और ट्वीट्स हटाने का भी आदेश दिया है.