Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को एजेंसी के पटना कार्यालय में जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ की. 75 वर्षीय नेता सुबह करीब 11 बजे केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और करीब 10 घंटे के बाद पूछताछ खत्म हुई. इस मामले में मंगलवार को ईडी तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी. तेजस्वी यादव लालू यादव के बेटे हैं और महागठबंधन की सरकार में डिप्टी सीएम थे.
लालू यादव से पूछताछ के लिए दिल्ली से 12 ईडी के अधिकारी पटना आई है. जांच के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. मीसा भारती और मामले में सह-अभियुक्त लालू यादव के साथ कार्यालय गई साथ ही बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता भी केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय के बाहर एकत्र हुए.
करीब 10 घंटे के पूछताछ के दौरान लालू यादव को चाय, नाश्ता और खाना दिया गया. उन्हें दवाई भी दी गई. सोमवार की सुबह आरजेडी प्रमुख के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं और वे 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी कार्यालय में लालू यादव को प्रवेश कराने के बाद मीसा भारती ने कहा कि जब भी कोई केंद्रीय जांच एजेंसी हमारे परिवार के किसी सदस्य को पूछताछ के लिए बुलाती है तो हम वहां जाते हैं और उनके साथ सहयोग करते हैं.
लालू यादव से नौकरी के बदले जमीन के मामले में पूछताछ हुई. रेलवे में कई पदों के बदले जमीन लेने का आरोप है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने 19 जनवरी को लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को एक नया समन जारी किया. ईडी द्वारा यह नोटिस लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर भौतिक रूप से सौंपा गया. समन में दोनों राजद नेताओं को 29 और 30 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है.