menu-icon
India Daily

ED Cases Against Opposition Leaders: मोदी सरकार के कार्यकाल में ED की जद में 115 विपक्षी नेता, सामने आये चौंकाने वाले आंकड़े?

ED Cases Against Opposition Leaders:  ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ ये कार्रवाई शराब घोटाला मामले में की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ED Cases Against Opposition Leaders

ED Cases Against Opposition Leaders: शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार रात  गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार शाम को ED की टीम सीएम केजरीवाल के खिलाफ 10वां समन लेकर उनके आवास पर पहुंची और शराब घोटाले मामले में करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जायेगा. इस दौरान ईडी की टीम की टीम कोर्ट से केजरीवाल को पूछताछ के लिए हिरासत में देने का मांग करेगी।
 

आपको बता दें कि देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री के पद रहने के दौरान किसी नेता की गिरफ्तारी हुई हो. दिल्ली शराब घोटाले में ईडी लगातार जांच में जुटी है और इस मामले में सीएम केजरीवाल की 16वीं गिरफ्तारी है. इससे पहले ईडी की टीम 15 मार्च तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और विधायक के. कविता  हैदराबाद से गिरफ्तार कर दिल्ली लायी थी. वहीं इस मामले में आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले कई महीनों से जेल में हैं.  

केंद्र पर विपक्षी दलों का केंद्र पर आरोप

विपक्षी दलों का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार राजनीतिक फायदे के लिए सीबीआई, ईडी समेत तमाम जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. इन लोगों का कहना है कि 2014 से लगातार केंद्र सरकार एक पैटर्न के तहत विपक्षी नेता को फंसाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है और इसकी कड़ी में लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की गई है.

नेताओं के खिलाफ मामलों में चार गुना बढ़ोतरी

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस सितंबर 2022 में छपे एक रिपोर्ट के मुताबिक मनमोहन सिंह की अगुवाई वाले यूपीए शासनकाल के मुकाबले मोदी सरकार में राजनेताओं के खिलाफ ED के मामलों में चार गुना बढ़ोतरी हुई. इस रिपोर्ट के मुताबिक 2014 से 2022 के बीच ईडी जांच के दायरे में देश के 121 प्रमुख नेता आए. इन नेताओं में से 115 करीब यानी 95 प्रतिशत विपक्षी नेता थे. वहीं ईडी ने मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए शासन काल (2004 से 2014) के दौरान  26 नेताओं के खिलाफ जांच की, जिनमें 14 विपक्षी नेता शामिल थे.

इन पार्टियों के खिलाफ ED की हुई कार्रवाई

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार 2014 से 2022 के बीच ईडी टीम ने कांग्रेस- 24, TMC- 19, NCP- 11, शिवसेना- 8, BJD- 6, DMK- 6, BSP- 5, RJD- 5, BSP- 5, SP- 5, TDP-5, AAP- 3, INLG- 3, YSRPC- 3, CPM- 2, NC- 2, PDP- 2, IND- 2, AIDMK- 1, MNS- 1, SBSP- 1 और BRS के 1 नेता शामिल है.

विरोधियों को निशाना बना रही सरकार

वहीं विपक्षी दलों का आरोप है कि अधिकांश मामले मोदी शासन के आलोचकों और विरोधियों के खिलाफ की जाती है. जबकि केंद्रीय जांच एजेंसियों के दायरे में आए कुछ नेताओं के सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में शामिल होने पर उनके खिलाफ दर्ज मामले को या रफा दफा कर दिया जाता है या फिर उन्हें दबा दिया जाता है. 

 

सम्बंधित खबर