menu-icon
India Daily

मनी लॉन्ड्रिंग केस में आलमगीर आलम गिरफ्तार, सचिव के नौकर के घर से मिले थे 37 करोड़

ED arrested Alamgir Alam: झारखंड के मंत्री को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के घर से भारी कैश बरामद हुआ था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Alamgir Alam

ED arrested Alamgir Alam: प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को उनके निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के घर से भारी कैश बरामदगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को आलमगीर आलम को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था. सूत्रों के मुताबिक आलमगीर आलम से बुधवार को भी कुछ घंटे की पूछताछ की गई. जांच में सहयोग न करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

ईडी ने रविवार को आलमगीर आलम को तलब किया था और 14 मई को रांची में पेश होने को कहा था. 14 मई को उनसे करीब 10 घंटे पूछताछ चली थी. इसके बाद बुधवार को ईडी सुबह 11 बजे से उनसे पूछताछ कर रही थी. कुछ घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ईडी के अधिकारियों ने आलमगीर आलम से कैश के बारे में पूछा तो उन्होंने उत्तर में कहा कि उन्हें नहीं पता कि  उनके निजी सचिव के पास इतना पैसा कहां से आया.     

मिला था 37 करोड़ से ज्यादा का कैश

मंगलवार को करीब 10 घंटे तक चली पूछताछ के एक दिन बाद ईडी ने आलमगीर आलम को बुधवार को गिरफ्तार किया. बीते 6 मई को उनके निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के अपार्टमेंट पर ED ने छापा मारा था. नौकर के घर से 37 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद हुआ था. छापेमारी के बाद आलम और लाल दोनों को गिरफ्तार ईडी ने गिरफ्तार किया था.

ईडी ने मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के घर में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मेन इंजीनियर वीरेंद्र के राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में की थी. 

चार बार जीत चुके हैं विधायकी का चुनाव

आलमगीर आलम झारखंड की पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वो चार बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. वर्तमान झारखंड सरकार में वो संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं. वो 2006 से 2009 तक झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.