Chhattisgarh: आईएएस रानू साहू को ED ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
IAS Ranu Sahu Arrested: 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की गहन जांच करने का निर्देश दिया था.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की आईएएस अधिकारी रानू साहू को शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया. एक दिन पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले उनके परिसरों पर छापेमारी की थी. ईडी के वकील सौरभ पांडे ने कहा कि साहू को कथित कोयला लेवी मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करने के बाद रानू साहू को रायपुर स्थित कोर्ट में पेश किया गया है.
कोयला घोटाले में गिरफ्तार होने वाली रानू साहू दूसरी आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले ईड ने समीर विश्नोई को कोयला घोटाले में गिरफ्तार किया था और अभी विश्नोई जेल में हैं.
कौन हैं रानू साहू
2010 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी रानू साहू वर्तमान में राज्य कृषि विभाग के निदेशक के रूप में तैनात हैं. इससे पहले रानू कोयला समृद्ध कोरबा और रायगढ़ जिले के कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुकी हैं.
बता दें कि ईडी छत्तीसगढ़ में कथित कोयाला लेवी और शराब घोटाले की जांच कर रही है. 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की गहन जांच करने का निर्देश दिया था. इस घोटाले में ईडी ने अब तक राजनेताओं, उनसे जुड़े लोगों के अलावा कुछ प्रमुख नौकरशाहों को भी गिरफ्तार किया है.
पिछले महीने ईडी ने कुर्क की थी 51.40 करोड़ की संपत्ति
पिछले महीने ईडी ने अवैध कोयला लेवी घोटाला मामले में 51.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थीं. ईडी के अनुसार इन संपत्तियों में 90 अचल संपत्तियां, लग्जरी वाहन, आभूषण और नकदी आईएएस रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी, एमएलए देवेंद्र यादव और चंद्रदेव प्रसाद राय, आरपी सिंह, विनोद तिवारी और राम गोपाल अग्रवाल की हैं. इससे पहले ईडी सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया, सुनील अग्रवाल और अन्य की 170 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.