menu-icon
India Daily

उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान, गुजरात को इटली, कश्मीर को रवांडा बताया... आखिर माजरा क्या है?

Map Of India State Union Territory: कश्मीर रवांडा है, उत्तर प्रदेश पाकिस्तान है और गुजरात इटली है, ये एक अजीब नया भारत है. मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंथा नागेश्वरन ने रविवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश करते हुए भारत का एक नक्शा दिखाया, जिसमें हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश का नाम बदलकर उसी आबादी वाले दूसरे देश के नाम पर रखा गया था. ये नक्शा, जो उनके पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन का हिस्सा था, ऐसा लग रहा था जैसे किसी प्राइमरी स्कूल के छात्र की क्लास प्रोजेक्ट से लिया गया हो.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 map of India state Union Territory
Courtesy: Social Media

Map Of India State Union Territory: भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नाम मिटा दिए गए हैं और उनकी जगह दूसरे देशों के नाम रख दिए गए हैं. अब, भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य, उत्तर प्रदेश, पाकिस्तान बन गया है. दरअसल, चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी अनंथा नागेश्वरन ने सोमवार को इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 पेश किया. इस दौरान उन्होंने भारत का एक नक्शा दिखाया, जिसमें हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश का नाम किसी दूसरे देश के नाम पर रखा गया था, जिसकी आबादी लगभग इतनी ही है. ये नक्शा, जो नागेश्वरन के पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन का हिस्सा था.

ऐसा लग रहा था जैसे किसी प्राइमरी स्कूल के छात्र की क्लास प्रोजेक्ट से लिया गया हो. लेकिन आइए किसी किताब का मूल्यांकन उसके कवर से न करें. ये सब्जेक्ट मैटर ही है जो हैरान करने वाली है. अगर इसे एक आर्ट के तौर पर पेश करने का प्रयास किया गया है, तो ये प्रयास बुरी तरह विफल हो जाता है. ये शाहरुख खान की ओर से 2015 में दिए गए बयान की याद दिलाता है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर ने कहा था कि भारत असहिष्णु होता जा रहा है.

सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख को दी थी ये सलाह

उस समय सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बॉलीवुड एक्टर का पाकिस्तान जाने का स्वागत है. लगभग उसी समय, अश्विनी कुमार चौबे ने भी घोषणा की कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार को  भारत के पाकिस्तान चले जाना चाहिए. खैर, नीतीश कुमार की जेडी(यू) अब केंद्र में गठबंधन सरकार का हिस्सा है.

बिहार के लिए, ये अब इस नक्शे पर मिस्र है और झारखंड को पेरू बताया गया है. मैप देखकर दिमाग चकरा जाता है. किसी कारण से, मैप बनाने वालों ने छत्तीसगढ़ को नॉर्थ कोरिया बता दिया, जबकि वे आबादी के हिसाब से इसे ऑस्ट्रेलिया बता सकते थे. 

मैप बनाने वाले, जिन्हें किंडरगार्टन के बच्चों से सबक लेना चाहिए, शायद मज़ाकिया बनने की कोशिश कर रहे थे, जब उन्होंने फैसला किया कि गुजरात नया इटली है. नरेंद्र मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के बीच बेहतर रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होना ही काफी है. क्या ढोकला के साथ पास्ता कार्बोनारा ऑर्डर करने का समय आ गया है?

नागेश्वरन ने प्रेजेंटेशन के दौरान क्या कहा?

जब प्रजेंटेशन के दौरान मैप सामने आया, तो सीईए नागेश्वरन ने कहा कि देश के अंदर कई अलग-अलग देश हैं. हर राज्य का नाम बदल दिया गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर का नया रवांडा बनना असंभव है. पिछले हफ़्ते ही इसके राष्ट्रपति पॉल कागमे ने 99 प्रतिशत से ज़्यादा वोटों के साथ चुनाव जीतकर खुद को पीछे छोड़ दिया. कश्मीर भी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की 30 सितंबर की डेडलाइन बस आने ही वाली है. लेकिन कोई भी पार्टी कागमे को नहीं हरा पाएगी.

मैप में त्रिपुरा प्यूर्टो रिको है, जो एक देश नहीं है. कैरिबियाई द्वीप को आधिकारिक तौर पर प्यूर्टो रिको का राष्ट्रमंडल कहा जाता है और यह दुनिया की सबसे पुरानी कॉलोनी है. ये गुआम, उत्तरी मारियाना द्वीप, अमेरिकी समोआ और यूएस वर्जिन द्वीप समूह के साथ अमेरिका के 'औपनिवेशिक साम्राज्य' के कुछ अवशेषों में से एक है. अमेरिका के क्षेत्र यूनाइटेड किंगडम या स्पेन के विस्तार के चरम पर होने की तुलना में समुद्र में एक बूंद के बराबर हैं. लेकिन जब आप  दोस्तों के साथ दुनिया को जीत सकते हैं तो क्षेत्रों की क्या जरूरत है?

कम से कम बंगाली तो जश्न मनाएंगे. कम से कम इस नक्शे के अनुसार पश्चिम बंगाल की आबादी वियतनाम के बराबर है. राज्य में चुनावी प्रासंगिकता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही कम्युनिस्ट पार्टियां इसकी सराहना करेंगी. आखिरकार, वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ता वियतनाम में अमेरिकी युद्ध के दौरान सड़कों पर उतरे थे और दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में हो ची मिन्ह के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट क्रांति के समर्थन में नारे लगाए थे, अमर नाम, तोमर नाम, वियतनाम, वियतनाम  (मेरा नाम, तुम्हारा नाम, वियतनाम, वियतनाम).

मैप में कर्नाटक का नाम बदलकर रखा फ्रांस

मैप बनाने वालों ने कर्नाटक का नाम बदलकर फ्रांस रख दिया, जो सही था. राज्य और यूरोपीय देश दोनों ही हिजाब, 'बाहरी लोगों' और पहचान की राजनीति पर सख्त विचार रखते हैं. पिछले हफ़्ते ही कर्नाटक सरकार ने एक विधेयक को मंज़ूरी दी थी, जिसमें गैर-प्रबंधन नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण और निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों के लिए प्रबंधन नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण अनिवार्य किया गया था. इस विधेयक पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे वापस ले लिया. 

दक्षिण का केरल मैप में मलेशिया है या मलेशिया केरल है? यह सब बहुत भ्रामक है. और जैसा कि किसी ने Reddit पर बताया, 'कम से कम यह ऐसा ही दिखता है'. दक्षिण-पूर्व एशियाई देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे महाथिर मोहम्मद की शक्ल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से अजीब तरह से मिलती-जुलती है. एक और बात: महाथिर के दादा एक मलयाली यानी मल्लू थे. लेकिन मज़ाक को छोड़ दें तो, भारत की जनसंख्या दुनिया के कई हिस्सों की जनसंख्या के बराबर है, इसे दर्शाने का कोई बेहतर तरीका होना चाहिए. ये तरीका नहीं है. अभी के लिए, आइए स्वाज़ीलैंड की यात्रा की योजना बनाते हैं. ये नया गोवा है.

नोट- ये लेखक अंजली थॉमस के अपने विचार हैं. इसे 'द प्रिंट' से लिया गया है.