menu-icon
India Daily

पहलगाम हमले के बीच ईजी माई ट्रीप ने अपने ग्राहकों को दी राहत, 30 अप्रैल तक यात्रा में बदलाव पर नहीं देना होगा चार्ज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बीच ईजी माई ट्रीप ने अपने ग्राहकों को राहत दी है. कंपनी के संस्थापक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि 30 अप्रैल तक पहले सी की गई बुकिंग के लिए नि:शुल्क पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण छूट दी गई है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
EMT on Pahalgam Terrorist Attack
Courtesy: Social Media

EMT on Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के कारण पर्यटकों में खौफ का माहौल है. कुछ लोग अपने घर वापस लौटने की जल्दबाजी में हैं, वहीं कुछ लोग वहां जाने के अपने प्लान को खत्म कर रहे हैं. पर्यटकों में अपने घर वापसी की होड़ लगी है. सभी लोग जल्द से जल्द वापसी करना चाह रहे हैं. 

इसी बीच ईजमाईट्रिप के संस्थापक और अध्यक्ष निशांत पिट्टी ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने 30 अप्रैल तक पहले सी की गई बुकिंग के लिए नि:शुल्क पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण छूट बढ़ा दी है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि इन दिनों वहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में डर का माहौल है. 

नहीं देना होगा कोई चार्ज

ईजी माई ट्रीप ने अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए पहले से बुक की गई टिकटों को निशुल्क तरीक से रिसीड्यूल और रद्द करने की छूट दी है. यह मौका 30 अप्रल तक के लिए दिया गया है. संस्था की ओर से कहा गया कि  हम ईजमाईट्रिप में अपने उन ग्राहकों का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं जो श्रीनगर की यात्रा कर रहे हैं या वहां से आ रहे हैं. हम समझते हैं कि इस स्थिति के कारण अनिश्चितता हो सकती है और हम आपकी यात्रा योजनाओं में किसी भी असुविधा को कम करने के लिए यहां हैं. 

DGCA ने की अपील

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए संस्थापक ने कहा कि इसके अतिरिक्त, हम एयरलाइनों और स्थानीय अधिकारियों के साथ निकटता से समन्वय कर रहे हैं और नियमित अपडेट साझा करेंगे. इससे पहले, श्रीनगर से हवाई टिकटों की बढ़ती मांग के जवाब में, DGCA ने एयरलाइनों से शहर से आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया था. इस हमले के बाद पर्यटकों में डर का माहौल है. सभी लोग बस सुरक्षित तरीके से अपने-अपने घर वापस लौटना चाह रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सर्च अभियान शुरू कर दिया है. सभी आतंकियों को ढूंढ़ने के लिए सभी हवाई मार्ग और हाई टेक टेक्नॉलॉजी की मदद ली जा रही है. चारों आतंकियों की तस्वीरें निकाल ली गई है. अब उनकी तलाश की जा रही है.