दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार यानी आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई थी. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है. वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में भी धरती में कंपन महसूस किया गया है.
दरअसल धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स लगातार घूमते रहती है. जब ये प्लेट आपस में टकराती है और रगड़ती है तो एक दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती है, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.
यह भूकंप के झटके पाकिस्तान के अलावा भारत में दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में भी महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किमी की गहराई में था और अभी तक इससे किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
Tremors felt in Delhi, neighbouring areas after earthquake of magnitude 5.8 strikes Pakistan: National Center for Seismology
— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2024
बता दें कि रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है. भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी एपिसेंटर से नापा जाता है. यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल पर मापा जाता है. यानी 1 कम तीव्रता की ऊर्जा निकल रही है. 9 यानी सबसे ज्यादा बेहतर भयावह और तबाही वाली लहर होती है. ये दूर जाते-जाते कमजोर होती जाती है. अगर रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7 दिखती है तो उसके आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटका होता है.
Earthquake of magnitude 5.8 hit Pakistan at about 12:58 PM: National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) #earthquake #PakistanNews #PakistanEarthquake pic.twitter.com/9zdRw2OY01
— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2024