Assam Earthquake: सुबह-सुबह तेज रफ्तार से हिली भारत की धरती, नींद से उठकर भागने लगे लोग, जानें कहां लगे भूकंप के जोरदार झटके

Assam Earthquake: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्रने बताया कि असम की असम के मोरीगांव जिले में गुरुवार की सुबह 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. इससे आसपास के जिले भी प्रभावित हुए.

Social Media

Assam Earthquake: 27 फरवरी को भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में भूकंप के जोरदार झटके लगे. मोरीगांव जिले में गुरुवार तड़के 5.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके गुवाहाटी और राज्य के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए ग. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के तेज झटके सुबह 2 बजकर 25 मिनट पर लगे. इसकी गहराई जमीन के अंदर 16 किलोमीटर तक रही. 

नेशनल सिस्टम ऑफ सिस्मोलॉजी ने इस भूकंप के बारे में बताया कि 5 .0 की तीव्रता वाला भूकंप 27 फरवरी को रात 2 बजकर 25 मिनट 40 सेकेंड पर अक्षांश: 26.28 एन, देशांतर: 92.24 ई पर आया, जिसकी गहराई 16 किमी रही और यह मोरीगांव में आया. 

पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

असम में आए दिन भूकंप के झटके लगते रहते हैं. भारत का यह राज्य भूकंपीय राज्यों में से एक है. भूकंप के झटके भले असम में लगे लेकिन इसके झटके भारत के पड़ोसी देशों जैसे बांग्लादेश, चीन, भूटान तक महसूस किए गए. रिपोर्ट्स की मानें तो झटके इतने तेज थे कि लोगों नींद से उठकर बाहर निकले. सो रहे लोग पूरी तरह से कांप गए. हालांकि, अभी तक इस भूकंप से किसी भी तरह की हताहत की कोई खबर सामने नहीं आई है. 

बंगाल की खाड़ी और ओडिशा में भी आया भूकंप

इससे पहले पश्चिम बंगाल में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.1 थी. बंगाल में मंगलवार की सुबह 6 बजकर 10 बजे लगे थे. इसकी गहराई जमीन के अंदर 91 किलोमीटर तक थी. इतना ही नहीं बंगाल की खाड़ी के अलावा ओडिशा में भी भूकंप आया था. 

भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि भूकंप ओडिशा के पुरी के पास दर्ज किया गया.उन्होंने बताया कि भूकंप का झटका 19.52 उत्तरी अक्षांश और 88.55 पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया.