menu-icon
India Daily

नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी 15 सेकेंड कांपी धरती

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शनिवार की सुबह नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. भारतीय समय के मुताबिक यह भूकंप नेपाल के भीतर सुबह 3:59 बजे आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Earthquake
Courtesy: x

Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शनिवार सुबह नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था, जिससे कोई हताहत या क्षति नहीं हुई. हिमालय की फॉल्ट लाइन पर बसा नेपाल भूकंपीय गतिविधि के लिए उच्च जोखिम वाला क्षेत्र बना हुआ है. नेपाल में आए भूकंप के झटकों का असर भारत के उत्तराखंड में भी महसूस किया गया. 

भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.17° उत्तर और देशांतर 81.59° पूर्व पर स्थित था. अभी तक, किसी के हताहत होने या किसी महत्वपूर्ण क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. स्थानीय अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. दूसरी इन भूकंप के झटकों का असर उत्तराखंड के पिथौरौगढ़ जिले में भी महसूस किया गया. इस दौरान करीब 15 सेकेंड तक उत्तराखंड की धरती हिलती रही.

उत्तराखंड के कई जिलों में भूकंप के झटके

पिथौरागंढ़ के जिला आपदा अधिकारी भूपेंद्र महल ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल ही था. उन्होंने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों को 4.8 तीव्रता मापा गया है. जिले में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. नेपाल के आए भूकंप के झटके उत्तराखंड के कई अन्य जिलों में भी महसूस किए गए हैं.

नेपाल में अक्सर आते हैं भूकंप

हिमालय की फॉल्ट लाइन पर स्थित होने के कारण नेपाल में अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं, जो टेक्टोनिक रूप से सक्रिय क्षेत्र है. स्थानीय निवासियों को भूकंप के बाद के झटकों के मामले में सतर्क रहें और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है. लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.