म्यांमार में तबाही मचाने के बाद अब लद्दाख में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही भूकंप की तीव्रता
म्यांमार में तबाही मचाने के बाद भूकंप ने अब भारत में दस्तक दी है. लद्दाख के लेह में मंगलवार को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है.
X
Earthquake in leh: लद्दाख के लेह में मंगलवार को अचानक धरती कांप उठी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, लेह में 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. जिसके हल्के झटके आसपास के कई इलाकों में भी महसूस किए गए.
भूकंप का विवरण और समय
NCS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, "ईक्यू ऑफ एम: 4.2, ऑन: 01/04/2025 17:38:42 IST, लैट: 35.37 एन, लॉन्ग: 76.93 ई, डेप्थ: 10 किमी, लोकेशन: लेह, लद्दाख।" यह भूकंप शाम 5:38 बजे आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर मापी गई. हल्की तीव्रता के बावजूद, स्थानीय लोगों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है.