भूकंप से कांपी राजधानी, दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए तेज झटके

Earthquake : दिल्ली- एनसीआर में तेज भूकंप से झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप से काफी देर तक धरती हिलती रही.भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7 बताई जा रही है. 

Imran Khan claims

Earthquake : दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि धरती काफी देर तक कांपती रही. इसके साथ ही लोग अपने घरों से भी बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन के पास बताया गया है. 

राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के क्षेत्रों में करीब 11:45 के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए. देर रात अचानक आए इस भूकंप से अफरातफरी मच गई. झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र चीन का झिंजियांग क्षेत्र बताया जा रहा है. भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है. भारत और चीन के अलावा भी किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और नेपाल में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. 

झिंजियांग रहा मुख्य केंद्र

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक चीन के दक्षिणी झिंजियांग में आज रात भारतीय समयानुसार 11:39 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई है. चीन में आए इस भूकंप से कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है. 

India Daily