menu-icon
India Daily

भूकंप से कांपी राजधानी, दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए तेज झटके

Earthquake : दिल्ली- एनसीआर में तेज भूकंप से झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप से काफी देर तक धरती हिलती रही.भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7 बताई जा रही है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
bhukamp

हाइलाइट्स

  • साल के पहले दिन जापान में आया था भूकंप
  • चीन का झिंजियांग रहा मुख्य केंद्र

Earthquake : दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि धरती काफी देर तक कांपती रही. इसके साथ ही लोग अपने घरों से भी बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन के पास बताया गया है. 

राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के क्षेत्रों में करीब 11:45 के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए. देर रात अचानक आए इस भूकंप से अफरातफरी मच गई. झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र चीन का झिंजियांग क्षेत्र बताया जा रहा है. भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है. भारत और चीन के अलावा भी किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और नेपाल में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. 

झिंजियांग रहा मुख्य केंद्र

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक चीन के दक्षिणी झिंजियांग में आज रात भारतीय समयानुसार 11:39 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई है. चीन में आए इस भूकंप से कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है. 

साल के पहले दिन जापान में आया था भूकंप

साल के पहले ही दिन जापान में काफी तीव्रता से भूकंप आया था. इसमें कई लोगों की मौत भी हो गई थी. इससे पहले 11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए थे. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी. वहीं, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था. दिल्ली-एनसीआर के साथ ही जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. बताया जा रहा था कि अफगानिस्तान में सतह से करीब 220 किमी नीचे यह भूकंप आया था, जिसके झटके पाकिस्तान समेत कई देशों में महसूस किए गए थे. 

नए साल पर आए इस भूकंप से जापान में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस प्राकृतिक आपदा में कई सारी इमारतें ध्वस्त भी हो गई थीं. इसके मलबे में कई लोग दब गए थे. वहीं, जापान के इशिकावा राज्य और उसके आसपास के इलाकों में 3 जनवरी को 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए थे. इससे पहले 1 जनवरी की दोपहर को 7.6 तीव्रता के जोरदार झटके महसूस हुए थे. 


ad