Earthquake: सोमवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कारगिल में भूकंप झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का झटका दोपहर 3:48 बजे आया. भूंकप पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. इस्लामाबाद और आसपास के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए. इससे पहले आज पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था.
An earthquake of magnitude 5.5 on the Richter Scale hit Kargil, Ladakh at around 3:48 pm today: National Center for Seismology pic.twitter.com/Z5bBYur7y4
— ANI (@ANI) December 18, 2023
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, तीन बजकर 48 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र करगिल में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था. इसके झटके कश्मीर में भी महसूस किए गए. इसके बाद आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए. 4 बजकर एक मिनट पर लद्दाख में आए इस भूकंप की की तीव्रता 3.8 मापी गई. वहीं इससे पहले 11 बजकर 38 मिनट पर पाकिस्तान में 4.0 की तीव्रता के भूकंप आए.
भकूंप के दौरान क्या करें?
भूकंप के दौरान लोग पैनिक हो जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिरकरण के मुताबिकभूकंप के दौरान घबराएं नहीं, शात रहें. घर के टेबल के नीचे जाएं या फिर अपने सिऱ को ढकें. इसके अलावा झटके समाप्त होते ही फौरन बाहर निकले. हाई राइज बील्डिंग में लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. बाहर जाकर मकान और पेड़ से दूर खड़ें हों. एनडीएमए ने कहा कि भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त इमारतों में नहीं जाए. अगर आप मलबे में फंस गए हैं तो अपने मुंह को कपड़े से ढंके, दीवार या नल पर खटखटाएं और आवाज करें.