Earthquake in West Bengal: कोलकाता में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप उठी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
आपको बता दें कि भूकंप केवल कोलकाता तक सीमित नहीं रहा. बीते 24 घंटों में केमैन द्वीप और होंडुरास के बीच समुद्र में भी दो भूकंप दर्ज किए गए. सोमवार दोपहर 3:08 बजे 5.4 तीव्रता का झटका ग्रैंड केमैन से 239 किमी दक्षिण-पश्चिम में 10 किमी की गहराई पर आया.
वहीं रविवार शाम 7:30 बजे भी 4.9 तीव्रता का दूसरा झटका दर्ज किया गया, जो ग्रैंड केमैन से 242 किमी दूर 10 किमी की गहराई पर था. केमैन आइलैंड्स की हैज़र्ड मैनेजमेंट एजेंसी ने बताया कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, लेकिन फिलहाल किसी सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है.