menu-icon
India Daily

Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड में चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आधार कार्ड से e-KYC अनिवार्य, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, उत्तराखंड के चार पवित्र धामों की यात्रा का शुभ आरंभ होगा. यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक पवित्र अनुभव होगी. यात्रियों के लिए आधार कार्ड से e-KYC अनिवार्य, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Char Dham Yatra 2025
Courtesy: social media

Char Dham Registration Process: उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने 2025 की चार धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आधार आधारित रजिस्ट्रेशन और eKYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) की सुविधा शुरू की है. यह पहल यात्रा प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए की गई है.

मंत्रालय के अनुसार, आधार आधारित eKYC का उद्देश्य रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को तेज करना और तीर्थयात्रियों का अनुभव बेहतर बनाना है. इसके जरिए, प्रशासन तीर्थयात्रियों की गतिविधियों पर नजर रख सकता है, मंदिरों में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए बेहतर तैयारी कर सकता है, और विशेष रूप से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान आसानी से कर सकता है.

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

चार धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से शुरू हो चुका है. अब तक 7,50,000 से अधिक तीर्थयात्री आधार आधारित रजिस्ट्रेशन सुविधा का लाभ उठा चुके हैं. तीर्थयात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड के आधिकारिक पोर्टल (https://registrationandtouristcare.uk.gov.in) और 'Tourist Care Uttarakhand' मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

- सबसे पहले पोर्टल या ऐप पर जाएं और 'Register' पर क्लिक करें.
- अपनी जानकारी, जैसे मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल और ID प्रूफ डालें.
- OTP के माध्यम से अपनी जानकारी सत्यापित करें और प्रोफाइल सेटअप करें.
- यात्रा की तारीख, तीर्थयात्रियों की संख्या और अन्य जानकारी भरें.
- आधार नंबर डालकर e-KYC वेरिफिकेशन पूरा करें.
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर सत्यापन पूरा करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र WhatsApp और ईमेल पर मिलेगा.

ध्यान रखने योग्य बातें

- अनिवार्य रजिस्ट्रेशन: सभी तीर्थयात्रियों को पंजीकरण करना अनिवार्य है.
- प्रमाणपत्र साथ रखें: यात्रा के दौरान पंजीकरण प्रमाणपत्र का प्रिंट या डिजिटल कॉपी साथ रखें, ताकि चेकप्वाइंट्स पर वेरिफिकेशन किया जा सके.
- आधार लिंकिंग: अपने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करना सुनिश्चित करें, ताकि OTP मिल सके और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो सके.