menu-icon
India Daily

DUSU Election Result 2024: महाराष्ट्र में करारी हार के बीच कन्हैया कुमार का दिखा दम, दिल्ली यूनिवर्सिटी में NSUI की कराई वापसी

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव परिणाम 2024 जारी हो गया है. NSUI ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. इसका श्रेय जाता है कन्हया कुमार को. महाराष्ट्र में करारी हार के बाद DUSU में दिखा दमखम.एनएसयूआई के रौनक खत्री बने डूसू अध्यक्ष.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
DUSU Election Result 2024
Courtesy: Pinteres

DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव परिणाम 2024 (Delhi University Students Union Election Result 2024) का ऐलान हो गया है. इस चुनाव पर सबकी नजरें थीं. आखिरकार इस इंतजार को खत्म करते हुए NSUI ने डूसू अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया है. जान लें कि नएसयूआई के रौनक खत्री डूसू अध्यक्ष बने हैं. इस जीत के पीछे सबसे बड़ा हाथ है कन्हैया कुमार का. भले ही उन्हें महाराष्ट्र में करारी हार मिली हो लेकिन कन्हैया कुमार ने इस चुनाव में अपना दमखम दिखा दिया है.

अगर दूसरे पदों पर नजर डालें तो संयुक्त सचिव पद को एनएसयूआई के लौकेश चौधरी ने हासिल किया है. डूसू उपाध्यक्ष पद और सचिव पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह और मित्रविंदा करनवाल ने जीत दर्ज की.

ग्यारह राउंड की मतगणना पूरी 

ग्यारह राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद, कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर आगे चली. जबकि RSS से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) उपाध्यक्ष और सचिव पद पर आगे चल रही है.

 2017 में, NSUI के रॉकी तुसीद ने DUSU अध्यक्ष पद जीता था और यह वही वर्ष था जब NSUI ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों शीर्ष पदों पर जीत हासिल की थी. पिछले तीन चुनावों में ABVP विजयी रही. चार केंद्रीय पैनल पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष के लिए पांच और सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए चार-चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

चार-चार उम्मीदवार चुनावी रेस में

ग्यारह राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद, एक कड़ी टक्कर देखी गई क्योंकि कांग्रेस समर्थित नाएनएसयूआई के मटका मैन रौनक खत्री बने डूसू अध्यक्ष, देसी स्टाइल के साथ मुद्दे उठाने के लिए हैं. भारतीय फेमस स्टूडेंट यूनियन (एनएसयूआई) अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर आगे चली. जबकि आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) उपाध्यक्ष और सचिव पद पर आगे है.

2017 में, एनएसयूआई के रॉकी तुसीद ने डूसू अध्यक्ष पद जीता था. यह वही वर्ष था जब एनएसयूआई ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों शीर्ष पदों पर जीत हासिल की थी. पिछले तीन चुनावों में एबीवीपी विजयी हुई. चार केंद्रीय पैनल पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष के लिए पांच और सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए चार-चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.