Hyderabad News: दुर्गा पंडाल में मूर्ति तोड़ी, पूजा का सामान बिखरा पड़ा मिला

Durga idol vandalized in Hyderabad: आज पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम है. इस बीच हैदराबाद में दुर्गा पंडाल में घुसकर मूर्ती तोड़ने का मामला सामने आया है.

Twitter
India Daily Live

Durga idol vandalized in Hyderabad: हैदराबाद से बड़ी खबर है. यहां नामपल्ली इलाके में शुक्रवार सुबह एक दुर्गा पंडाल में देवी की मूर्ति को तोड़ने का मामला सामने आया है. बताया गया है कि अज्ञात लोगों द्वारा दुर्गा मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. स्थानीय बेगम बाजार पुलिस के अनुसार, मूर्ति के पास रखी पूजा सामग्री को भी तोड़ा गया. मूर्ती का एक  हिस्सा वहीं टूटा पड़ा मिला. यह मूर्ति नामपल्ली के प्रदर्शनी मैदान के अंदर स्थापित की गई थी. 

पंडाल के आयोजकों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि यह घटना जानबूझकर की गई थी. सहायक पुलिस आयुक्त ए चंद्रशेखर ने बताया कि पंडाल में एक चौकीदार तैनात था, जो सुबह 3 बजे तक वहां मौजूद था. जब वह पास के कॉलेज में टहलने गया, तब अज्ञात आरोपी ने पंडाल में प्रवेश कर यह कृत्य किया. 

सीसीटीवी फुटेज की जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके.