menu-icon
India Daily

कड़ाके की ठंड के कारण पंजाब में स्कूल 14 जनवरी तक बंद, दिल्ली- NCR में बढ़ेगी कंपकंपी

देशभर के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Weather Update

हाइलाइट्स

  • पंजाब में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे
  • दिल्ली-एनसीआर में भी बढ़ेगी ठंड

नई दिल्ली: देशभर के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में भी रातें ठंडी रहीं, न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. पंजाब में ठंड के मौसम के कारण 10वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 8 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को एक बयान में 14 जनवरी तक स्कूल बंद करने की आधिकारिक घोषणा की. बयान में कहा गया है, "क्षेत्र में खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आदेश दिया है कि राज्य में 10वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 8-14 जनवरी तक बंद रहेंगे.

मौसम विभाग ने उत्तर, मध्य भारत और दिल्ली में 8 और 9 जनवरी को बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की है, हालांकि उसके बाद ठंड धीरे-धीरे कम हो जाएगी. आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा कि इस अवधि के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अस्थायी वृद्धि होगी. इसके बाद तापमान में फिर से गिरावट आने की उम्मीद है. इससे कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति पैदा हो सकती है.

मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात में 8 और 9 जनवरी को, महाराष्ट्र में 7 से 9 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. 8-9 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में और पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है.