menu-icon
India Daily

घने कोहरे के चलते दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट, घूमने से पहले जान लें ये राजधानी का हाल

Delhi Orange Alert: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. दिल्ली में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी जारी है, जिससे पर्यटन स्थलों पर नज़ारे खूबसूरत हो गए हैं. यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi Orange Alert

Delhi Orange Alert: उत्तर भारत में इस समय जबरदस्त ठंड पड़ रही है, खासकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में. दिल्ली में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई इलाकों में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई. कुछ जगहों पर तो हालत यह थी कि देखने की क्षमता शून्य तक पहुंच गई. इसका असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा और 100 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से चलीं. शुक्रवार शाम तक भी दिल्ली के कई हिस्सों में कोहरा बना रहा. IGI एयरपोर्ट और पालम इलाके में रात 10:30 बजे के आसपास कोहरा इतना ज्यादा था कि विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई. 

अगले 6 घंटे तक भी कोहरे का असर जारी रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए भी घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम की स्थिति काफी गंभीर है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. यह संकेत होता है कि जरूरी कदम उठाने चाहिए जिससे किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके.

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में भी ठंड का असर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 और 5 जनवरी को वहां भारी बर्फबारी हो सकती है. कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी पहले ही शुरू हो चुकी है. 4 जनवरी की रात से लेकर 6 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी और जम्मू के मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, 6 जनवरी दोपहर के बाद मौसम साफ होने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी जारी है, जिससे शिमला, मनाली और कुल्लू जैसे पर्यटन स्थल बर्फ की सफेद चादर में ढक गए हैं. ये नजारे पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी हो सकती है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जैसे ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, जिससे सड़कें बंद हो सकती हैं. प्रशासन ने यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.