menu-icon
India Daily

कौन है DU की पूर्व प्रोफेसर डॉ. रितु सिंह जो पकौड़े तलने पर हुई मजबूर, राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर फोड़ा ठीकरा

DU Former Professor Ritu Singh: डीयू की पूर्व प्रोफोसर डॉ. रितु सिंह एक बार फिर चर्चे में हैं. इस मामले में कांग्रेस भी अब उनके साथ आई गई है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ritu Singh

DU Former Professor Ritu Singh: दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर डॉ. रितु सिंह का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रितु सिंह को कथित तौर पर जातिगत आधार पर नौकरी से निकाले जाने को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि डॉ. रितु सिंह का कहना है कि उनके साथ जातिगत आधार पर भेजभाव किया गया और उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.

कांग्रेस का कहना हो कि अपने साथ अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए ये पकौड़े बेच रही हैं और मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों का विरोध कर रही हैं. कांग्रेस ने आगे लिखा कि मोदी सरकार में बेरोजगारी की सारी सीमाएं लांघ दी हैं. हालात इतने बुरे हैं कि PhD करने के बाद भी युवा पकौड़े बेचने को मजबूर हैं. कांग्रेस बेरोजगारी के खिलाफ इस जंग में युवाओं के साथ है. हम युवाओं को न्याय दिलाकर रहेंगे.

कौन हैं डॉ. रितु सिंह

बता दें कि डॉ. रितु सिंह डीयू के दौलत राम कॉलेज में साइकोलॉजी विभाग में एडहॉक प्रोफेसर रह चुकी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि वह दलित समाज से आती हैं और इसी वजह से उन्हें डीयू प्रशासन ने नौकरी से निकाल दिया. डॉ. सिंह पिछले काफी समय से डीयू के बाहर धरना देती रही हैं. रितु करीब 1 साल तक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रहीं.

रितु पर दर्द हुई थी एफआईआर

फुटपाथ पर रेहड़ी लगाकर पकौड़े तलने को लेकर डीयू की पूर्व प्रोफेसर डॉ. रितु सिंह के खिलाफ मौरिस नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. गौरतलब है कि रितु ने सोमवार को पीएचडी पकौड़े वाली के नाम से होर्डिंग लगाकर रेहड़ी लगाई थी.