Dry days in 2025: साल 2024 खत्म होने में महज तीन दिन ही बचे हुए हैं. ऐसे में लोग 2025 के आगमन की तैयारी में जुट गए हैं. नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए पार्टीज का आयोजन भी हो रहा है, जहां शराब का भी खासा महत्व होता है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में शराब के शौकीन लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने 2025 में शराब की दुकानों को बंद रखने के लिए कई दिन 'ड्राई डे' घोषित किए हैं, जिसका मतलब है कि इन दिनों शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2025 में शराब की दुकानें कब बंद रहेंगी, इसकी लिस्ट जारी की गई है. वहीं, इस लिस्ट में वे दिन बताए गए हैं जब मयखाने बंद रहेंगे और लोग शराब खरीदने के लिए दुकानों का रुख नहीं कर पाएंगे.
कौन से दिन होंगे ड्राई डे?
ड्राई डे का मतलब होता है कि उन विशेष दिनों पर शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार विभिन्न पर्वों, उत्सवों और राष्ट्रीय महत्व के दिनों को ध्यान में रखते हुए इन ड्राई डे की घोषणा करती है। इस साल भी ऐसा हो सकता है कि कुछ खास दिन, जैसे कि राष्ट्रीय पर्व या धार्मिक त्यौहार, शांति बनाए रखने के उद्देश्य से ड्राई डे घोषित किए जाएं. जिसमें 26 जनवर गणतंत्र दिवस, 14 मार्च होली, 31 मार्च ईद-उल फितर, 6 अप्रैल राम नवमी, 10 अप्रैल महावीर जयंती, 12 मई बुद्ध पूर्णिमा, 7 जून ईद-उल-जुहा (बकरीद), 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 20 अक्टूबर दिवाली जैसे पर्व शामिल हैं.
समाज में शांति और धार्मिक भावनाओं का सम्मान
ड्राई डे का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति बनाए रखना और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना है. खासकर त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों के दौरान यह महत्वपूर्ण होता है ताकि लोग शांतिपूर्वक तरीके से अपना उत्सव मना सकें. इस दौरान शराब की बिक्री, खरीददारी और परोसने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाता है.
राष्ट्रीय और धार्मिक त्योहारों के दौरान ड्राई डे
भारत में अनेक राष्ट्रीय और धार्मिक त्योहार होते हैं, और सरकार इन दिनों पर विशेष रूप से ध्यान देती है.ऐसे दिनों में शराब की दुकानें, पब, बार आदि पर शराब बेचना और खरीदना प्रतिबंधित होता है. यह कदम सरकार द्वारा शांति बनाए रखने और किसी भी असहमति को टालने के लिए उठाया जाता है.