menu-icon
India Daily

डांसर को देख नशे में धुत लोगों ने किया पीछा, भागने के चक्कर में पलट गई कार, गई जान

आरोपी युवक अभी भी फरार हैं, हालांकि पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त कर ली है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bengal News
Courtesy: Social Media

पश्चिम बंगाल से एक चौंकाने वाला मामला सामना आया है. एक डांसर का कुछ लोगों ने पीछा किया, भागने के चक्कर में उसका एक्सीडेंट हो गया और मौत हो गई. नशे में धुत कुछ लोग उसकी गाड़ी का पीछा कर रहे थे, ड्राइवर ने गाड़ी को तेजी से भागने की कोशिश की इसी दौरान एस्सीडेंट हो गया. पीड़ित की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंद्रनगर निवासी सुतंद्र चट्टोपाध्याय के रूप में हुई है. वाहन में सवार चार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं.

आरोपी युवक अभी भी फरार हैं, हालांकि पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त कर ली है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. वाहन चालक राजेदेव शर्मा द्वारा पुलिस और मीडियाकर्मियों को दिए गए बयान के अनुसार, चट्टोपाध्याय अपने सहकर्मियों के साथ रविवार देर रात चंदननगर से बिहार के गया के लिए किसी व्यावसायिक कार्य हेतु निकली थीं.

कैसे हुआ एक्सीडेंट? 

उन्होंने कहा, हम पूर्वी बर्दवान जिले के बुदबुद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर टैंक भराने के लिए रुके और जिस वाहन में नशे में धुत युवक यात्रा कर रहे थे वह भी वहां पहुंच गया. पेट्रोल पंप पर ही उन्होंने उसके प्रति अपशब्दों की बौछार शुरू कर दी. लेकिन हमने उनकी अनदेखी की और अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए. हालांकि, ड्राइवर ने बताया कि उसने देखा कि नशे में धुत युवक जिस गाड़ी में सवार थे, वही गाड़ी उसकी गाड़ी का पीछा कर रही थी. शर्मा ने बताया, उन्होंने पानागढ़ तक लंबी दूरी तक हमारा पीछा किया. अचानक, उन्होंने हमारी गाड़ी को ओवरटेक करके हमारा रास्ता रोकने की कोशिश की और इसी दौरान दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई.

डांसर की मौत

बचने के लिए शर्मा ने अपनी दिशा बदल ली और वहां एक चावल मिल के पास स्थित सर्विस रोड पर जाने की कोशिश की, लेकिन वाहन पर से उनका नियंत्रण खो गया, जिससे वाहन एक सार्वजनिक मूत्रालय और फिर वहां एक लोहे के कबाड़ की दुकान से टकराने के बाद पलट गया. घटना में डांसर की मौत हो गई. चट्टोपाध्याय के सहयोगी मिंटू मंडल, जो वाहन में मौजूद थे, ने उनके बयान की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक पूरी तरह से नशे की हालत में थे और उनका रुख शुरू से ही काफी आक्रामक था.