menu-icon
India Daily

शराबी की बकवास ने कर दिया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, हत्यारों तक ऐसे पहुंची मुंबई पुलिस

Mumbai Crime News: मुंबई की नायगांव पुलिस एक ब्लाइंड मर्डर केस की तहकीकात में जुटी थी. काफी दिनों तक केस में कोई सुराग नहीं मिला. अचानक एक शराबी की बकवास ने इस मर्डर केस को सुलझा दिया. केस को सुलझाने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. वारदात पिछले साल नवंबर की बताई जा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
mumbai police
Courtesy: Social Media

Mumbai Crime News:  21 नवंबर, 2023 को मुंबई के नायगांव इलाके में एक हाईवे पर टॉयलेट के लिए रुके दो लोगों ने एक सड़ी-गली लाश देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी. कंकाल में बदल चुकी लाश से मृतक की शिनाख्त करना काफी मुश्किल था. महाराष्ट्र के पालघर जिले में नायगांव पुलिस ने एक दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मृतक, 25-30 साल की उम्र का एक पुरुष था, उसके सिर पर हमला हुआ था, जिसे उसकी मौत का कारण माना गया.

'दुर्घटनावश हुई मौत' के बाद हत्या का मामला सामने आने पर नायगांव पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मृतक के कपड़ों और चप्पलों की मदद से उसकी पहचान का पता लगाना शुरू किया. पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए इन सामानों की तस्वीरें भी अखबार में छपवाईं. पुलिस को तब पता चला कि 20 साल का ऑटोरिक्शा ड्राइवर लवेश माली के घरवालों ने उसके घर न लौटने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. माली की पहचान उसके परिवार की ओर से की गई. इसके बाद पुलिस के पास चुनौती थी कि आपराधी तक पहुंचा जाए. सवाल था कि आखिर किसने और क्यों इस वारदात को अंजाम दिया?

जांच पड़ताल में पुलिस को मिली अहम जानकारी

पुलिस को पता चला कि लवेश माली अक्सर शराब पीने के लिए बार में जाता था. इस बारे में जब जांच आगे बढ़ी, तो पुलिस को उनके एक मुखबिर के जरिए एक शख्स के बारे में जानकारी दी गई. ये शख्स भी अक्सर बार में शराब पीने आता था. शराब के नशे में शख्स अक्सर चिल्लाता था कि उसे मार दिया जाएगा. जब पुलिस वहां पहुंची, तब भी उसने शराब पीने के बाद ये कहना शुरू किया कि कोई है, जो उसे मार देगा. 

पुलिस ने जांच पड़ताल का दायरा और बढ़ाया तो पता चला कि शराब के नशे में 'बकवास' करने वाला शख्स लवेश माली को जानता था. इस जानकारी के बाद पुलिस ने लवेश को पूछताछ के लिए बुलाया. इसके बाद उस व्यक्ति ने पूछताछ में दावा किया कि उसने लवेश माली की हत्या देखी थी और उसे बुरे सपने आ रहे थे कि आरोपी उसे भी मार देंगे.

आरोपियों में से एक का नााबालिग बेटा भी वारदात में शामिल

पुलिस ने जब आरोपियों के बारे में पूछताछ की, तो उसने सारी डिटेल दी. इस आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. पड़ताल में सामने आया कि इस वारदात में आरोपियों में शामिल एक शख्स का नाबालिग बेटा भी वारदात के दौरान उनके साथ था.

पुलिस के अनुसार, लवेश माली एक आरोपी का ऑटोरिक्शा चला रहा था और उसने एक डंपर को टक्कर मार दी थी, जिससे ऑटोरिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लवेश माली ने नुकसान की भरपाई करने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण शराब पीने के बाद दोनों में बहस हुई. पुलिस ने दावा किया कि मुख्य आरोपी ने माली पर पत्थर से हमला किया और हत्या से बचने के लिए उसके शव को हाईवे पर फेंक दिया. दोनों आरोपियों पर हत्या सहित कई आरोप लगाए गए हैं और वर्तमान में उन पर मुकदमा चल रहा है.

सम्बंधित खबर