होली के मौके पर गुजरात के वडोदरा में शराब के नशे में धुत एक लॉ स्टूडेंट ने अपनी तेज रफ्तार कार से कई लोगों को टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर में एक स्कूटी सवार महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद जब लोगों ने उसे पकड़ लिया तो वह अपनी कार से निकलकर बोला 'वंस मोर ओम नम: शिवाय.'
जानकारी के मुताबिक, उस लड़के ने बेहिसाब शराब पी रखी थी और हादसे के दौरान उसकी कार की स्पीड 120 किलो मीटर प्रति घंटा थी. महिला और उसके बच्चे की हत्या करने के बाद वह जोर-जोर से चिलाने लगा एक और राउंड, ओम नम: शिवाय. इस के घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उस शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Drunk law student Rakshit Chaurasia who killed women, her child & injures seven others, handed over to the police.
— Lakshay Mehta (@lakshaymehta31) March 14, 2025
Clearly thrashed by the crowd that stopped him from getting away after fatally mowing down a woman in Vadodara.
Hope he spends the rest of his days in prison. pic.twitter.com/tj59ZBNE3A
— Sandeep K (@SanitSandeep) March 14, 2025
रक्षित रवीश चौरसिया के रूप में हुई आरोपी की पहचान
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान एमएस यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट रक्षित रवीश चौरसिया के रूप में हुई है. संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कहा, 'एक कार ने एक दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौत हो गई. आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. यह नशे में गाड़ी चलाने का मामला है.' वहीं पुलिस उपायुक्त (DCP) पन्ना मोमाया ने बताया कि एक्सीडेंट देर रात करीब साढ़े 12 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास हुआ.