menu-icon
India Daily

शराब के नशे में लॉ छात्र ने अपनी कार से महिला और उसके बच्चे को कुचला, फिर बोला- ओम नम: शिवाय, वीडियो वायरल

आरोपी की पहचान एमएस यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट रक्षित रवीश चौरसिया के रूप में हुई है. आरोपी को पुलिस को सौंपने से पहले वहां मौजूद भीड़ ने उसे बुरी तरह पीटा. उसके चेहरे पर चोट के निशान थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
drunk law student ran over a woman and her child with his car in Vadodara Gujarat

होली के मौके पर गुजरात के वडोदरा में शराब के नशे में धुत एक लॉ स्टूडेंट ने अपनी तेज रफ्तार कार से कई लोगों को टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर में एक स्कूटी सवार महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद जब लोगों ने उसे पकड़ लिया तो वह अपनी कार से निकलकर बोला 'वंस मोर ओम नम: शिवाय.'

जानकारी के मुताबिक,  उस लड़के ने बेहिसाब शराब पी रखी थी और हादसे के दौरान उसकी कार की स्पीड 120 किलो मीटर प्रति घंटा थी. महिला और उसके बच्चे की हत्या करने के बाद वह जोर-जोर से चिलाने लगा एक और राउंड, ओम नम: शिवाय. इस के घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उस शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

रक्षित रवीश चौरसिया के रूप में हुई आरोपी की  पहचान
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान एमएस यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट रक्षित रवीश चौरसिया के रूप में हुई है. संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कहा, 'एक कार ने एक दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौत हो गई.  आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. यह नशे में गाड़ी चलाने का मामला है.' वहीं पुलिस उपायुक्त (DCP) पन्ना मोमाया ने बताया कि एक्सीडेंट देर रात करीब साढ़े 12 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास हुआ.