मिजोरम में राजस्व खुफिया निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, 52.67 करोड़ की मेथमफेटामाइन जब्त
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मिजोरम के आइजोल के बाहरी इलाके से 52.67 किलोग्राम मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त की हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 52.67 करोड़ रुपये आंकी गई है.

DRI seized Methamphetamine: वित्त मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मिजोरम के आइजोल के बाहरी इलाके से 52.67 किलोग्राम मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त की हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 52.67 करोड़ रुपये आंकी गई है.
शुरूआती जांच के मुताबिक, यह मादक पदार्थ म्यांमार से भारत-म्यांमार सीमा पर ज़ोखावथर सेक्टर के रास्ते मिजोरम में तस्करी कर लाया गया था. DRI ने 11 अप्रैल की देर रात एक विशेष ऑपरेशन में आइजोल के बाहरी इलाके में एक 12-पहिया ट्रक को रोका था. ट्रक की तलाशी में तिरपाल कवर की तहों में छिपाए गए 53 ईंट के आकार के पैकेट मिले, जिनमें मेथमफेटामाइन की नारंगी-गुलाबी गोलियां थीं.
पैकेट पर खास निशान
जब्त किए गए पैकेटों पर "3030 एक्सपोर्ट ओनली" और "999" जैसे शिलालेख के साथ हीरे के संकेत अंकित थे. NDPS फील्ड टेस्ट किट से जांच में पुष्टि हुई कि इन गोलियों में मेथमफेटामाइन मौजूद है, जिसे 'आइस' या 'क्रिस्टल मेथ' भी कहा जाता है. यह एक खतरनाक और प्रतिबंधित मादक पदार्थ है.
ज़ोखावथर से त्रिपुरा की ओर जा रहा था ट्रक
नागालैंड में पंजीकृत यह ट्रक ज़ोखावथर से त्रिपुरा की ओर जा रहा था. जांच में पता चला कि इसने पहले मेघालय से चम्फाई तक सीमेंट पहुंचाया था, फिर ज़ोखावथर पहुंचकर प्रतिबंधित सामान लोड किया. ट्रक में कोई घोषित माल नहीं था. डीआरआई ने मिजोरम से निकलने से पहले इसे रोक लिया था.
चालक और सहायक गिरफ्तार
इस मामले में ट्रक के चालक और उसके सहायक को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. DRI अब इस तस्करी के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है.