बड़ी खबर! दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी, बच्चों को भेजा घर
Delhi School Bomb Threat: सोमवार सुबह दिल्ली के डीपीएस आरकेपुरम और जीडी गोयनका स्कूल (पश्चिमी विहार) समेत 40 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली. धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी. दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को सूचित किया गया और वे तुरंत मौके पर पहुंचे. बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया और स्कूल खाली करवा लिया गया. जांच जारी है.
Delhi School Bomb Threat: सोमवार सुबह दिल्ली के दो लोकप्रिय और प्रमुख स्कूलों डीपीएस आरकेपुरम और जीडी गोयनका स्कूल (पश्चिमी विहार) समेत 40 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली है. अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी सुबह के समय स्कूलों में आई, जब बच्चों के स्कूल आने का समय था. यह वही समय था जब स्कूल की बसें आ रही थीं, पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए थे और स्कूल स्टाफ असेंबली की तैयारी कर रहे थे. धमकी को ईमेल के जरिए भेजा गया था.
दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को तुरंत सूचित किया गया. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को सुबह 7 बजे के आसपास इस धमकी के बारे में बताया गया था. पुलिस और फायर डिपार्टमेंट तुरंत मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है. बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें घर भेज दिया गया और स्कूल को खाली करवा लिया गया है.
स्कूल वालों को ईमेल से मिली धमकी के बाद, दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्कूलों के आसपास की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है. साथ ही स्कूल परिसर को खाली करवा लिया गया है.
बता दें कि इससे पहले, अक्टूबर महीने में दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक स्कूल के बाहर एक विस्फोट हुआ था. इसके बाद अगले दिन, 21 अक्टूबर को, एक और ईमेल भेजा गया, जिसमें CRPF स्कूलों में मंगलवार सुबह 11 बजे बम धमाके की धमकी दी गई थी. इस धमकी के बाद जांच शुरू की गई. हालांकि, यह धमकी झूठी साबित हुई.
देखा जाए तो इस तरह की धमकियों से दिल्ली के स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है और पुलिस अधिकारियों ने स्कूलों में सुरक्षा को और भी मजबूत करने की घोषणा की है.