लिफ्ट के अंदर मासूम कुत्ते को बेरहमी से पीटता दिखा डॉग वॉकर, कैमरे में कैद हुई घटना
यह वीडियो गुरुग्राम की ऑर्चिड गार्डंस नामक सोसाइटी का है. वीडियो में डॉग वॉकर एक मासूम कुत्ते को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपका दिमाग झन्ना जाएगा. इस शॉकिंग फुटेज में एक डॉग वॉकर (कुत्ते को टहलाने वाला) लिफ्ट के अंदर एक गोल्डन रिट्रीवर नाम के कुत्ते को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, यह फुटेज गुरुग्राम के ऑर्चिड गार्डंस नामक सोसाइटी का है.
डॉग वॉकर ने कुत्ते को बेरहमी से पीटा
वीडियो में डॉग वॉकर अपार्टमेंट की लिफ्ट के अंदर कुत्ते को पीटता हुआ नजर आ रहा है. वह एक-दो बार नहीं कई बार मासूम कुत्ते के चेहरे और सिर पर वार करता है. बता दें कि गोल्डन रिट्रीवर डॉग बेहद ही शांत स्वभाव का होता है और आम तौर पर किसी पर हमला नहीं करता.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
विदित शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेनस्ट्रीम मीडिया की ओर से कम ध्यान दिए जाने के कारण पशु क्रूरता में वृद्धि देखना परेशान करने वाला है. इसे नजरअंदाज करने से हमारे प्यारे दोस्तों में आक्रामकता बढ़ती है. यह बोलने और कार्रवाई करने का समय है. आइए मानव और पशु दोनों की भलाई की रक्षा करें.