जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अपने दुस्साहस से बाज नहीं आ रहा है. यहां डोडा जिले में एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है. जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए हैं. इन दोनों घायल जवान को एयरलिफ्ट करके आर्मी अस्पताल में भेजा जा रहा है. आज यानी गुरुवार को तड़के सुबह डोडा के कस्तीगढ़ इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. जहां जबावी कार्रवाई में दो जवान घायल हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार ये वही आतंकी हैं, जिन्होंने सोमवार को डोडा के जंगलों में सेना की पार्टी पर हमला बोला था. जहां उस हमले में कैप्टन समेत 4 सैनिक शहीद हो गए थे. मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा जा रहा है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों का खात्मा करने के लिए लगातार फायरिंग हो रही है. इस बीच पुलिस ने डोडा के भल्लेसा के रहने वाले शौकत अली को अरेस्ट किया है. आरोप है कि अली ने तीन आतंकियों को पनाह दिया था.
शौकत अली ने आतंकियों को खाना और रहने की जगह दी थी. यह पनाह इसलिए दी गई थी ताकि आतंकी आसानी से सेना के जवानों पर हमला कर सके. दोसा हमला से ठीक पहले ये आतंकी शौक के घर पर रह रहे थे. वहीं पूछताछ में शौकत अली ने माना है कि उसने तीन आतंकियों को कुछ दिनों तक अपने घर में रखा था. उसने ना सिर्फ उसे खाने और रहने की जगह दी बल्कि वाईफाई भी मुहैया कराया था. जिसके जरिए इन आतंकियों ने पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स से बात की थी.
जानकारी के मुताबिक ऐसे कई ओवर ग्राउंड वर्कर्स पर एक्शन लिया जा चुका है. सुरक्षा बलों को संदेह है आतंकियों का एक ग्रुप डोडा में सीमा पार से घुसपैठ पर चुका है. इन आतंकियों को स्थानीय स्तर पर मदद मिल रही है , ऐसे में ये ओवरग्राउंड सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बन गए हैं.