menu-icon
India Daily

डोडा में जिसने की थी आतंकियों की मदद, पाकिस्तानी से कराई थी बात, पकड़ा गया मददगार!

डोडा में हमला करने वाले आतंकियों को जिसने पनाह दिया था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस शख्स का नाम शौकत अली है. इसका आतंकियों से कनेक्शन बताया जा रहा है. शौकत ओवरग्राउंड वर्कर है. आतंकी संगठनों में ओवरग्राउंड वर्कर उन लोगों को कहा जाता है जो सामान्य नागरिक के तौर पर रहते हैं लेकिन आतंकी संगठनों के लिए काम करते हैं. आतंकियों को अपने इलाके में पनाह देने का काम ओवर ग्राउंड वर्कर का ही होता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Indian Army
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अपने दुस्साहस से बाज नहीं आ रहा है. यहां डोडा जिले में एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है. जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए हैं. इन दोनों घायल जवान को एयरलिफ्ट करके आर्मी अस्पताल में भेजा जा रहा है. आज यानी गुरुवार को तड़के सुबह डोडा के कस्तीगढ़ इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. जहां जबावी कार्रवाई में दो जवान घायल हुए हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इलाके में हाई अलर्ट और सघन जांच के बीच सेना ने आज सुबह पौने 4 बजे संदिग्ध मूवमेंट देखा गया था. सर्च के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना के दो जवान जख्मी हैं.

पकड़ा गया आतंकियों का मददगार

सूत्रों के अनुसार ये वही आतंकी हैं, जिन्होंने सोमवार को डोडा के जंगलों में सेना की पार्टी पर हमला बोला था. जहां उस हमले में कैप्टन समेत 4 सैनिक शहीद हो गए थे. मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा जा रहा है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों का खात्मा करने के लिए लगातार फायरिंग हो रही है. इस बीच पुलिस ने डोडा के भल्लेसा के रहने वाले शौकत अली को अरेस्ट किया है. आरोप है कि अली ने तीन आतंकियों को पनाह दिया था.

 पाकिस्तान कराई थी बात

शौकत अली ने आतंकियों को खाना और रहने की जगह दी थी. यह पनाह इसलिए दी गई थी ताकि आतंकी आसानी से सेना के जवानों पर हमला कर सके. दोसा हमला से ठीक पहले ये आतंकी शौक के घर पर रह रहे थे. वहीं पूछताछ में शौकत अली ने माना है कि उसने तीन आतंकियों को कुछ दिनों तक अपने घर में रखा था. उसने ना सिर्फ उसे खाने और रहने की जगह दी बल्कि वाईफाई भी मुहैया कराया था. जिसके जरिए इन आतंकियों ने पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स से बात की थी.

सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बना ओवरग्राउंड

जानकारी के मुताबिक ऐसे कई ओवर ग्राउंड वर्कर्स पर एक्शन लिया जा चुका है. सुरक्षा बलों को संदेह है आतंकियों का एक ग्रुप डोडा में सीमा पार से घुसपैठ पर चुका है. इन आतंकियों को स्थानीय स्तर पर मदद मिल रही है , ऐसे में ये ओवरग्राउंड सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बन गए हैं.