डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, ड्रेसिंग के बहाने आए थे अपराधी; AAP बोली- दिल्ली बनी अपराध की राजधानी

दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात दिल्ली के जैतपुर इलाके की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दो लोग मरीज बनकर अस्पताल आए थे, ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में घुसते ही उन्हें गोली मार दी.

Social Media
India Daily Live

दिल्ली के कालिंदी कुंज पुलिस थाने के अंतर्गत जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल में एक डॉक्टर जावेद अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दो लोग मरीज बनकर अस्पताल आए थे, ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में घुसते ही उन्हें गोली मार दी. 

घटना के बाद दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है. कालिंदी कुंज पुलिस के मुताबिक यह मामला जैतपुर में स्थित नीमा अस्पताल का है. हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है.

अलग-अलग एंगल से जांच कर रही पुलिस

वहीं पुलिस अब इस घटना में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्चिंग कर रही है.

'अपराध की राजधानी बन गई है दिल्ली.'

वहीं इस घटना पर अब बयानबाजी भी शुरू हो गई है. दिल्ली: डॉक्टर की हत्या के बाद बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज- 'अपराध की राजधानी बन गई है दिल्ली.'


 दिल्ली में डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आया

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आया था. दिल्ली के जंगपुरा में 65 साल के एक डॉक्टर योगेश चंद्र पाल की 10 मई को उनकी घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था  कि हत्या में कुल 7 लोग शामिल थे, इनमें 4 नेपाली थे.