दिल्ली के कालिंदी कुंज पुलिस थाने के अंतर्गत जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल में एक डॉक्टर जावेद अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दो लोग मरीज बनकर अस्पताल आए थे, ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में घुसते ही उन्हें गोली मार दी.
घटना के बाद दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है. कालिंदी कुंज पुलिस के मुताबिक यह मामला जैतपुर में स्थित नीमा अस्पताल का है. हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है.
वहीं पुलिस अब इस घटना में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्चिंग कर रही है.
#WATCH | Delhi | A doctor named Javed Akhtar was shot dead inside Nima Hospital, Jaitpur under the Kalindi Kunj PS area. As per hospital staff, two boys had come to the hospital with an injury, after dressing they had demanded to meet the doctor and shot him dead once they… pic.twitter.com/OJTkTsl5MJ
— ANI (@ANI) October 3, 2024
वहीं इस घटना पर अब बयानबाजी भी शुरू हो गई है. दिल्ली: डॉक्टर की हत्या के बाद बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज- 'अपराध की राजधानी बन गई है दिल्ली.'
Delhi has become crime capital - Gangsters operating with ease, extortion calls and firings and daily murders.
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 3, 2024
Central Govt & @LtGovDelhi have failed in their basis work for Delhi. https://t.co/ewlY2lyDKt
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आया था. दिल्ली के जंगपुरा में 65 साल के एक डॉक्टर योगेश चंद्र पाल की 10 मई को उनकी घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि हत्या में कुल 7 लोग शामिल थे, इनमें 4 नेपाली थे.