जयपुर, 3 फरवरी (भाषा): राजस्थान के जालौर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सरकारी अस्पताल के परिसर में एक चिकित्सक का जलता हुआ शव बरामद हुआ. यह घटना उम्मेदाबाद आयुर्वेद अस्पताल के परिसर में स्थित एक कमरे में हुई, जहां डॉक्टर मुरारीलाल मीणा (45) रहते थे.
सर्किल अधिकारी गौतम जैन ने बताया कि सोमवार सुबह डॉ. मुरारीलाल मीणा के कमरे से धुआं निकलता हुआ देखा गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उन्हें कमरे में डॉ. मीणा का जला हुआ शव मिला. प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि डॉक्टर सिगरेट पी रहे थे, जब अचानक आग लगी और वह उसकी चपेट में आ गए.
परिवार के लोग नहीं थे घर पर
सर्किल अधिकारी ने बताया कि डॉ. मीणा अस्पताल परिसर में बने एक कमरे में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे, लेकिन घटना के समय उनका परिवार जयपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। इस समय डॉक्टर अकेले कमरे में थे.
डॉ. मीणा के स्वास्थ्य की जानकारी
अधिकारी ने बताया कि डॉ. मीणा को शरीर और घुटनों में दर्द की शिकायत थी, जिससे उन्हें चलने-फिरने और उठने-बैठने में दिक्कत होती थी. यह जानकारी उनके परिवार और नजदीकी लोगों से प्राप्त की गई.
मामला दर्ज नहीं हुआ, पोस्टमार्टम जारी
अभी तक घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने डॉ. मीणा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच जारी है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)