नई दिल्ली: सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 5 सैन्यकर्मियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने पुंछ में अपने तलाशी अभियान तेज कर दिया है. वहीं विपक्षी दलों ने इस घटना का राजनीतिकरण करना शुरू कर दिया है. पुंछ में हुए आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने इस घटना की तुलना 2019 में पुलवामा आतंकी हमले से की. उन्होंने इस हमले को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाया.
शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा "कल पुंछ में आतंकवादी हमला हुआ, वह पुलवामा हमले की पुनरावृत्ति है. सरकार सो रही है. क्या आप (BJP) फिर से हमारे जवानों के बलिदान पर राजनीति करना चाहते हैं? क्या आप 2024 में फिर से वोट मांगना चाहते हैं जैसा आपने पुलवामा आतंकी हमले के बाद 2019 में किया था?"
#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "Yesterday's terrorist attack in Poonch is a repeat of the Pulwama attack. The govt is sleeping. Do you(BJP) again want to do politics on the sacrifice by our jawans? Do you want to seek votes again on the Pulwama issue in 2024?. If… pic.twitter.com/Ho4jaUKIru
— ANI (@ANI) December 22, 2023
संजय राउत ने आगे अपने बयान में आगे कहा "सरकार धारा 370 हटने का जश्न मना रही है और देखिए क्या हुआ. यह एक गंभीर मसला है. पिछले दो महीनों में देखिए कितने सैनिक मारे गए हैं. वे संसद को चलने नहीं देते. जब हमने संसद में घुसपैठ पर सवाल उठाया तो उन्होंने हमें संसद से बाहर कर दिया. अगर हमने पुंछ हमले पर सवाल उठाया तो वे हमें देश से बाहर निकाल देंगे. उपद्रवियों ने संसद में घुसपैठ की लेकिन सरकार को इसकी कोई जानकारी नहीं थी."
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस घटना को लेकर कहा कि आज भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद है, अभी एक घटना हुई है. आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है. केंद्र सरकार केवल कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं. अगर एक भी गोली पर्यटक को लग जाए तो भी यहां कोई नहीं आएगा.
#WATCH National Conference MP Farooq Abdullah yesterday said, "...Even today there is terrorism in J&K, there has just been an incident. Terrorism has not ended. They(Central govt) are only talking about increasing tourism in Kashmir. Even if one tourist gets shot, no one will… pic.twitter.com/x5Cwvtv2UX
— ANI (@ANI) December 22, 2023
राजौरी सेक्टर के थानामंडी इलाके में सेना के दो वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए. 21 दिसंबर को दोपहर 3:45 बजे सेना के दो वाहन सैनिकों को लेकर ऑपरेशनल साइट की ओर जा रहे थे, जिन पर आतंकवादी ने गोलीबारी की. जिसमें पांच जवान हमारे शहीद हो गए.