‘8 मार्च याद है न?’ आतिशी ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी, PM मोदी के वादे की दिलाई याद

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अपेक्षा व्यक्त की है कि 8 मार्च, महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली की महिलाओं के मोबाइल फोन पर 2500 रुपये का संदेश प्राप्त होगा।

Social Media

Atishi Letter To Rekha Gupta: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कालकाजी विधायक आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक बार फिर पत्र लिखकर महिला सम्मान योजना पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादे की याद दिलाते हुए कहा कि महिला दिवस (8 मार्च) पर दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने चाहिए.

महिला सम्मान योजना को लेकर उठाए सवाल

आपको बता दें कि आतिशी ने अपने पत्र में लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि महिला दिवस पर उनके खातों में 2500 रुपये भेजे जाएंगे. अब महिला दिवस में सिर्फ एक दिन बचा है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि कल दिल्ली की महिलाओं को उनके मोबाइल पर 2500 रुपये जमा होने का मैसेज मिलेगा."

क्या मिलेगा महिलाओं को 2500 रुपये?

वहीं आतिशी ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं इस वादे को लेकर आशान्वित हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है कि यह योजना लागू होगी या नहीं. उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से इस मामले में जवाब देने की मांग की.

राजनीतिक गर्माहट तेज

हालांकि, महिला सम्मान योजना को लेकर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष लगातार सरकार पर वादों को पूरा न करने का आरोप लगा रहा है. आतिशी ने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन अब महिला दिवस से ठीक पहले उन्होंने फिर से यह मामला सामने रखकर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या सरकार इस योजना पर कोई ठोस कदम उठाती है या यह सिर्फ चुनावी वादा बनकर रह जाएगा.