'राष्ट्र विरोधी मंसूबों को देश के सामने रख दिया है...', कांग्रेस-NC के गठबंधन पर अब योगी आदित्यनाथ ने पूछे सवाल
Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर में हुए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर बीजेपी अटैकिंग मोड में आ गई है. पहले अमित शाह ने राहुल गांधी से सवाल पूछे थे और अब योगी आदित्यनाथ ने इस गठबंधन को चिंताजनक बताते हुए राहुल गांधी से सवाल पूछे हैं. सवाल कमोबेश वही हैं जो कल अमित शाह ने पूछे थे और इस गठबंधन पर सवाल उठाए थे.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन किया है. इसी गठबंधन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से तीखे सवाल पूछे थे. अमित शाह ने पूछा था कि क्या वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के उस उजेंडे का समर्थन करते हैं जिसमें अनुच्छेद 370 की वापसी, अलग संविधान और आतंकियों का समर्थन शामिल है. अब इसी गठबंधन पर योगी आदित्यनाथ ने भी सवाल उठाए हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन करके अपने राष्ट्र विरोधी मंसूबों को देश के सामने रख दिया है.
योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के चुनाव पर कहा, 'देश के मुकुट जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A का कलंक मिटाने के साथ ही बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की थी. अब चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं. यह चुनाव हर भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है और दुनियाभर की निगाह इस ओर लगी हुई है. ऐसे महत्वपूर्ण चुनाव में इंडी गठबंधन की अगुवाई कर रही कांग्रेस ने अब्दुल्ला एंड संस फैमिली प्राइवेट लिमिटेड की नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके फिर से अपने राष्ट्र विरोधी मंसूबों को देश के सामने रख दिया है.'
'चिंताजनक है यह गठबंधन'
उन्होंने आगे कहा, 'हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना मैनिफेस्टो जारी किया है. इसमें कई ऐसे बिंदु हैं जो भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति पूरे देश को आशंकित करते हैं. कांग्रेस और NC का यह गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई अहम सवाल खड़े करता है. साथ ही, भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने वाले हर व्यक्ति को चिंतित भी करता है.'
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'मैं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू-कश्मीर के अलग झंडे के प्रस्ताव का समर्थन करती है? क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी 370 और 35ए को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के नेशनल कॉन्फ्रेंस की घोषणा करती है? क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान से वार्ता करके फिर से अलगाववादी ताकतों का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस और राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ LOC ट्रेड शुरू करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के निर्णय का समर्थन करते हैं?'
बताते चलें कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ सीपीएम भी इस गठबंधन का हिस्सा है. दोनों पार्टियों का कहना है कि सीटों के बंटवारे को लेकर बात हो रही है और जल्दी ही इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा. इससे पहले, लोकसभा के चुनाव में भी कांग्रेस और एनसी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि, पांच में सिर्फ दो सीटों पर ही इस गठबंधन को जीत मिली थी और खुद उमर अब्दुल्ला ही अपना लोकसभा चुनाव हार गए थे.