'गौमूत्र वाले राज्यों...', DMK सांसद सेंथिलकुमार के बयान पर अब BJP का पलटवार...जानें किसने क्या कहा
DMK MP Senthilkumar: सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार की 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह कोई डीएमके की सोच नहीं है, यह पूरे INDI गठबंधन का बयान है.
DMK MP Senthilkumar Statement Gaumutra States: लोकसभा में मंगलवार को DMK सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार द्वारा दिए गए 'गौमूत्र' वाले बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है. डीएमके पार्टी के सांसद ने संसद में हिंदी पट्टी के राज्यों को ‘गौमूत्र राज्य’ की संज्ञा दी थी उनका ये बयान हाल के विधानसभा चुनावों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली जीत की ओर इशारा था. बीजेपी ने सेंथिलकुमार के इस बयान का विरोध तो किया ही साथ ही कांग्रेस ने भी उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है.
बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस
सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार की 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...यह कोई डीएमके की सोच नहीं है, यह पूरे INDI गठबंधन का बयान है...इस प्रकार की विभाजनकारी, नफरती सोच कोई पहली बार डीएमके ने प्रस्तुत नहीं की है. डीएमके ने तो लगातार उत्तर भारत और हिंदी के खिलाफ बयान दिए हैं...आज अखिलेश यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि क्या इस बयान से भारत जुड़ेगा? क्या ये बयान उनके लिए स्वीकार्य है?... "
क्या बोले थे सेंथिलकुमार?
डीएमके सांसद सेंथिलकुमार ने जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक’ और ‘जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक’ पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा था "इस देश की जनता को सोचना चाहिए कि भाजपा की चुनाव जीतने की शक्ति केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में है जिन्हें हम आमतौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं." सेंथिलकुमार ने आगे कहा "आप (भाजपा) दक्षिण भारत में नहीं आ सकते. आप देख लीजिए कि केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में चुनाव परिणाम क्या आया. हम वहां बहुत मजबूत हैं. आप वहां पैर जमाने का सपना कभी पूरा नहीं कर सकते."