DMK MP Senthilkumar Statement Gaumutra States: लोकसभा में मंगलवार को DMK सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार द्वारा दिए गए 'गौमूत्र' वाले बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है. डीएमके पार्टी के सांसद ने संसद में हिंदी पट्टी के राज्यों को ‘गौमूत्र राज्य’ की संज्ञा दी थी उनका ये बयान हाल के विधानसभा चुनावों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली जीत की ओर इशारा था. बीजेपी ने सेंथिलकुमार के इस बयान का विरोध तो किया ही साथ ही कांग्रेस ने भी उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है.
सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार की 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...यह कोई डीएमके की सोच नहीं है, यह पूरे INDI गठबंधन का बयान है...इस प्रकार की विभाजनकारी, नफरती सोच कोई पहली बार डीएमके ने प्रस्तुत नहीं की है. डीएमके ने तो लगातार उत्तर भारत और हिंदी के खिलाफ बयान दिए हैं...आज अखिलेश यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि क्या इस बयान से भारत जुड़ेगा? क्या ये बयान उनके लिए स्वीकार्य है?... "
#WATCH DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...यह कोई डीएमके की सोच नहीं है, यह पूरे INDI गठबंधन का बयान है...इस प्रकार की विभाजनकारी, नफरती सोच कोई पहली बार डीएमके ने प्रस्तुत नहीं की है। डीएमके ने तो लगातार उत्तर… pic.twitter.com/bNGav9vQwq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
DMK सांसद की 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी पर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "हमें इस बात का गर्व है कि हम गौमाता के सेवक हैं. DMK के सांसद को सदन, जनता, गौ माता, देश और सनातन धर्म से माफी मांगनी पड़ेगी क्योंकि सनातन धर्म के मूल हैं- गंगा, गौरी और धरती मां. उन्होंने हिंदी भाषी क्षेत्रों और गौ माता का अपमान किया है."
#WATCH दिल्ली: DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी पर भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "हमें इस बात का गर्व है कि हम गौमाता के सेवक हैं। DMK के सांसद को सदन, जनता, गौ माता, देश और सनातन धर्म से माफी मांगनी पड़ेगी क्योंकि सनातन धर्म के मूल… pic.twitter.com/Kazk7Iu4WA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी 'मोहब्बत की दुकान' खोलने के बाद उत्तर और दक्षिण भारत को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं... अब, वे (राहुल गांधी) उन्हें (सेंथिलकुमार) माफी मांगने के लिए मजबूर कर रहे हैं, इसका मतलब यह है कि जब स्टालिन के बेटे ने 'सनातन धर्म' को खत्म करने की बात कही थी तब राहुल गांधी इससे सहमत थे... हम 'गौमाता', गाय के गोबर और 'गौमूत्र' का सम्मान करते हैं और उनकी पूजा करते हैं."
#WATCH दिल्ली: DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी 'मोहब्बत की दुकान' खोलने के बाद उत्तर और दक्षिण भारत को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं... अब, वे (राहुल गांधी) उन्हें (सेंथिलकुमार) माफी मांगने के लिए… pic.twitter.com/UkRQexnI33
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
डीएमके सांसद सेंथिलकुमार ने जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक’ और ‘जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक’ पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा था "इस देश की जनता को सोचना चाहिए कि भाजपा की चुनाव जीतने की शक्ति केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में है जिन्हें हम आमतौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं." सेंथिलकुमार ने आगे कहा "आप (भाजपा) दक्षिण भारत में नहीं आ सकते. आप देख लीजिए कि केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में चुनाव परिणाम क्या आया. हम वहां बहुत मजबूत हैं. आप वहां पैर जमाने का सपना कभी पूरा नहीं कर सकते."